IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का दूसरा हिस्सा इसी हफ्ते शुरू होने जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद को हालांकि आईपीएल 14 से दूसरे हिस्से से पहले तगड़ झटका लग सकता है. सामने आई जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान का आईपीएल 14 के बाकी मैचों में खेलना तय नहीं है.


अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की वजह से मुजीब उर रहमान मुश्किल में फंसे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक मुजीब उर रहमान को आईपीएल खेलने के लिए यूएई का वीजा नहीं मिला है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े एक अधिकारी ने भी कहा है कि मुजीब के खेलने पर अभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता है.


सनराइजर्स हैदराबाद हालांकि मुजीब उर रहमान को यूएई लाने की कोशिशों में लगी हुई है. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कहा गया, ''मुजीब को खेलने पर स्पष्ठ रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है. हमारी पूरी कोशिश है कि मुजीब टीम के साथ जुड़ें, पर इस बारे में अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है.''


मुजीब ने खेले हैं 19 मुकाबले 


मुजीब उर रहमान को सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल की शुरुआत 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. 20 साल के मुजीब उर रहमान ने हालांकि 2018 में ही आईपीएल डेब्यू कर लिया था. आईपीएल में मुजीब 19 मैच खेलते हुए 19 विकेट हासिल किए हैं और इस दौरान उनका इकॉनिमी रेट 8.18 का रहा है.


सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हालांकि राशिद खान और मोहम्मद नबी का उपलब्ध होना बेहद राहत भरी खबर है. ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग का हिस्सा थे. इसके साथ ही राशिद और नबी ने वहां द ब्लास्ट टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया. इंग्लैंड से राशिद और नबी को यूएई का वीजा मिल गया था और इसलिए उनकी राह आसान हो गई.


Neeraj Chopra की नज़रें Olympic Record तोड़ने पर, जल्द शुरू करेंगे ट्रेनिंग