ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा भारत के पहले एथलीट हैं. टोक्यो में इतिहास रचने के बाद नीरज चोपड़ा की नज़रें ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ने पर हैं. नीरज चोपड़ा 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों में जैवलिन थ्रो का आंद्रियास थोरकिल्डसेन के नाम पर दर्ज रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा जल्द ही तैयारी शुरू करने जा रहे हैं. 


टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर का स्कोर हासिल कर गोल्ड मेडल जीता था. नीरज चोपड़ा का बेस्ट स्कोर हालांकि 88.07 मीटर रहा है. नीरज चोपड़ा ने अब 90 मीटर से ज्यादा का स्कोर हासिल करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा की नज़रें  90.57 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ने पर हैं. 


आंद्रियास थोरकिल्डसेन ने 2008 में बीजिंग में 90.57 मीटर के प्रयास के साथ गोल्ड मेडल जीता था जो कि ओलंपिक रिकॉर्ड है. नीरज ने कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करना शानदार अनुभव होगा. नीरज चोपड़ा ने कहा, ''ओलंपिक गोल्ड मेडल सबसे ऊपर होता है. लेकिन एथलेटिक्स में आप एक और चीज अपने स्वर्ण पदक में जोड़ सकते हो और वो होती है ओलंपिक रिकॉर्ड.''


जल्द शुरू करेंगे दोबारा ट्रेनिंग


नीरज चोपड़ा अब एक कदम और आगे बढ़ना चाहते हैं. स्टार एथलीट ने कहा, ''राष्ट्रीय रिकॉर्ड 88.07 मीटर के साथ मेरे नाम पर है जबकि ओलंपिक रिकॉर्ड 90.57 मीटर है. अगर मैं एक कदम और आगे बढ़ पाता तो यह निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक होता.''


नीरज चोपड़ा ने व्यस्त शेड्यूल होने की वजह से हाल ही में अपना 2021 का सीजन खत्म करने का एलान किया था. नीरज चोपड़ा हालांकि अब जल्द से जल्द अपनी ट्रेनिंग दोबारा शुरू करना चाहते हैं. 


CPL 2021: Gayle और Bravo की St Kitts and Nevis Patriots बनी नई विजेता, फाइनल में Saint Lucia Kings को हराया