Virat kohli Narendra Modi Stadium Record: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु राजस्थान रॉयल्स से हारकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई. इस हार के बाद बेंगलुरु का इस साल ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन आंकड़ों से तो यही लगता है कि 700 रन का स्कोर विराट कोहली के लिए किसी पनौती से कम नहीं है. साथ ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी विराट कोहली का दिल तोड़ने में पीछे नहीं है.


कोहली का 6 महीने में टूटा दो पार दिल
पिछले 6 महीने के अंदर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो बार विराट कोहली का दिल टूटा है. छह महीने पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. ये मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच था. इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 11 मैचों में 765 रन बनाए. कोहली ने फाइनल मैच में अर्धशतक लगाया था. लेकिन टीम इंडिया ये मैच हार गई थी.


इत्तेफाकन, आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने थे. आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने 15 मैचों में 741 रन बनाए. एलिमिनेटर मैच में कोहली ने 24 गेंदों में 33 रन बनाए. लेकिन बेंगलुरु यह मैच हार गई और आईपीएल 2024 के फाइनल की रेस से बाहर हो गई.


वर्ल्ड कप से लेकर आईपीएल तक कोहली के बल्ले से निकले सबसे ज्यादा रन
वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने विश्व कप में 11 मैचों में 90 की स्ट्राइक रेट से 765 रन बनाए. जिसमें छह अर्धशतक और तीन शतक शामिल हैं.


आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली के आस-पास कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है. कोहली ने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 154.69 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं. इसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है. इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रन था.


अब देखना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली अपने बल्ले से कितना धमाल मचाते हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 2 जून से शुरू हो रहा है. जिसमें भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ है.


यह भी पढ़ें: RR vs RCB: एलिमिनेटर मुकाबले से पहले अश्विन ने कोहली को दी थी 'चुनौती', जानें क्या हुई थी बात