Hardik Pandya MI vs KKR: हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के शुरू होने के बाद से लेकर अब तक कई बार ट्रोल किया जा चुका है. उन्हें मैदान पर भी इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें पांड्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गुस्सा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद पांड्या को एक बार फिर से निशाने पर ले लिया गया.


कोलकाता ने मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 169 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. केकेआर की पारी के दौरान हार्दिक पांड्या फील्डिंग सेट कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बुमराह को सर्किल से बाहर जाने के लिए कहा. बुमराह पीछे हट ही रहे थे कि हार्दिक ने गुस्से भरे लहजे में तेजी से पीछे जाने के लिए कहा.


हार्दिक पांड्या का यह अंदाज फैंस को पसंद नहीं आया. मैच के बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद काफी यूजर्स ने पांड्या को लेकर कमेंट किया. मुंबई की हार के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी पांड्या के इस अंदाज पर सवाल उठाया. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने पांड्या की कप्तानी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के मन में कप्तान के प्रति सम्मान का भाव हो, यह जरूरी है. इरफान ने पांड्या की कप्तानी पर उठ रहे सवालों को जायज बताया.


बता दें कि मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में निराशजनक प्रदर्शन रहा है. टीम पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. हार्दिक का परफॉर्मेंस खराब रहा है. इसके साथ-साथ कप्तानी में भी सफल नहीं हुए.






यह भी पढ़ें : IPL 2024: '...दबा के खा सकते हैं', कोहली-सिराज ने सवाल का जवाब देते हुए कही दिलचस्प बात