Mumbai Indians v Kolkata Knight Riders: पिछले कुछ मैचों में बल्लेबाजों का जलवा रहा था तो वहीं आईपीएल 2024 के 51वें मैच में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. यह मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. जिसमें मुंबई लो स्कोरिंग टारगेट हासिल नहीं कर पाई और कोलकाता ने मैच जीत लिया। वैसे इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच वेंकटेश अय्यर रहे. लेकिन मिचेल स्टार्क की ताबड़तोड़ गेंदबाजी ने ये मैच मुंबई इंडियंस के हाथ से छीन लिया.

मिचेल स्टार्क बनाम मुंबई इंडियंस
KKR के लिए अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. मिचेल स्टार्क ने अपने 3.5 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 4 विकेट लिए.

स्टार्क ने सबसे पहले ईशान किशन को 13 रन पर क्लीन बोल्ड कर मुंबई इंडियंस को शुरुआती झटका दिया। हालांकि ओवर की शुरुआत उनके लिए अच्छी नहीं रही, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और 18.2 ओवर में एक और सटीक गेंद से तूफानी बल्लेबाज टिम डेविड को पवेलियन भेज दिया. अपने आखिरी स्पेल में स्टार्क ने टिम डेविड के अलावा दो और विकेट लिए. जिसमें गेराल्ड कोएत्जी और पीयूष चावला के विकेट शामिल थे.

ऐसा करके स्टार्क उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिसमें सिर्फ आंद्रे रसेल और सुनील नरेन शामिल हैं.

MI के खिलाफ KKR के लिए 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज

बेस्ट बॉलिंग फिगर गेंदबाज जगह साल
5/15 आंद्रे रसेल चेन्नई 2021
4/15 सुनील नरेन मुंबई 2012
4/20 सुनील नरेन अबु धाबी 2014
4/33 मिचेल स्टार्क मुंबई 2024

MI vs KKR मैच समरी
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी. नाइट राइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वेंकटेश अय्यर ने 52 गेंदों में 70 रन बनाए. जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं मानुष पांडे ने 31 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे. कोलकाता 19.5 ओवर में ऑलआउट हो गई और 169 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को 170 रनों का लक्ष्य दिया.

जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से धराशायी हो गई. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए. उन्होंने 35 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. मुंबई इंडियंस भी पूरे 20 ओवर नहीं खेल सकी और 18.5 ओवर में 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद कोलकाता ने 24 रनों से मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें: SRH vs RR: एक ही मैच में टूट गए IPL के कई रिकॉर्ड, हैदराबाद में हुई रनों की बारिश