GT vs RR Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज IPL 2022 का फाइनल (IPL 2022 Final) मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच रात 8 बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है. गुजरात जहां अपने पहले सीजन में ही खिताब जीतना चाहेगी तो वहीं राजस्थान 14 साल बाद चैंपियन बनना चाहेगी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 16 मैच खेले गए हैं. 


स्टेडियम में हैं कुल 11 पिचें
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम  में 11 पिचें हैं. इनमें 6 काली और 5 लाल मिट्टी से बनी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइनल मुकाबला लाल मिट्टी की पिच पर हो सकता है. यदि ऐसा होता है तो स्पिनर्स को पिच से काफी मदद मिलने के आसार हैं. लाल मिट्टी काली की तुलना में जल्दी सूख जाती है और स्पिनर्स की मददगार हो जाती है. जबकि काली मिट्टी पर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलता है.


पिचें बल्लेबाजी के अनुकूल हैं
ओवरऑल बात की जाए तो मुकाबले के शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. स्टेडियम की पिचें बल्लेबाजी के लिए माकूल मानी जाती हैं. यहां यदि पहले बैटिंग करने वाली टीम 180-190 से ज्यादा का स्कोर भी बनाती है तो डिफेंड कर जीतने की उम्मीद है. हालांकि ओस के कारण दूसरी पारी में बैटिंग टीम को भी फायदा मिलने की उम्मीद है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2022 का क्वालीफायर 2 भी खेला गया था, जहां तेज गेंदबाजों ने काफी विकेट अपने नाम किए थे.


अहमदाबाद में मौसम का पूर्वानुमान
अहमदाबाद में रविवार को फाइनल के दिन अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा और रात होते ही तापमान में गिरावट आ सकती है. आईपीएल 2022 फाइनल के दौरान बारिश का कोई खतरा नहीं है. हल्के से बादल छाए रहेंगे.


दोनों टीमों की प्लेइंग xi



  • गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग xi: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, यश दयाल.

  • राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग xi: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022 Final: फाइनल से पहले राजस्थान को सता रहा होगा इस बात का डर, अब तक गुजरात के खिलाफ नहीं मिली है जीत


बेहद फिल्मी है Jos Buttler की लव स्टोर, स्कूल से शुरू हुआ रोमांस; बॉलीवुड अंदाज में किया था प्रपोज