DC vs RR: दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया, बेकार गई संजू की दमदार पारी

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है.

एबीपी लाइव Last Updated: 07 May 2024 11:29 PM
DC vs RR Live Score: दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया, बेकार गई सूंज की पारी

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हराया. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 221 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 201 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके. रियान पराग 27 रन बनाकर आउट हुए. शुभम दुबे 25 रन बनाकर आउट हुए.


दिल्ली के लिए फ्रेजर ने 50 रनों की शानदार पारी खेली. अभिषेक पोरेल 65 रन बनाकर आउट हुए. स्टब्स ने 41 रनों की पारी खेली.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

DC vs RR Live Score: राजस्थान को आठवां झटका, पॉवेल आउट

राजस्थान का आठवां विकेट गिरा. मुकेश कुमार ने पॉवेल को आउट किया. वे 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. 


राजस्थान ने 19.2 ओवरों में 194 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत है.

RR vs DC Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 6 गेंदों में 29 रनों की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की जरूरत है. टीम ने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 193 रन बना लिए हैं. रोवमैन पॉवेल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

DC vs RR Live Score: राजस्थान को 7वां झटका, अश्विन आउट

राजस्थान रॉयल्स का 7वां विकेट गिरा. रविचंद्रन अश्विन महज 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 


राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों में 37 रनों की जरूरत है. टीम ने 18 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 185 रन बनाए हैं.

DC vs RR Live Score: राजस्थान को छठा झटका

राजस्थान रॉयल्स का छठा विकेट गिरा. फेरेरा 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. राजस्थान के लिए रास्ता मुश्किल हो गया है. टीम को जीत के लिए 40 रनों की जरूरत है. पोवेल और अश्विन बैटिंग कर रहे हैं.

RR vs DC Live Score: राजस्थान को पांचवां झटका, शुभम दुबे आउट

राजस्थान रॉयल्स का पांचवां विकेट गिरा. शुभम दुबे 12 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. राजस्थान ने 16.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 180 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 42 रनों की जरूरत है.

DC vs RR Live Score: राजस्थान को बड़ा झटका, सैमसन 86 रन बनाकर आउट

राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. संजू सैमसन 46 गेंदों में 86 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके लगाए. सैमसन को मुकेश कुमार ने आउट किया.


राजस्थान ने 15.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 162 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 60 रनों की जरूरत है.

RR vs DC Live Score: राजस्थान के लिए सैमसन का दमदार प्रदर्शन

राजस्थान को जीत के लिए 30 गेंदों में 63 रनों की जरूरत है. संजू सैमसन दमदार बैटिंग कर रहे हैं. वे 43 गेंदों में 85 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभम दुबे 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 


राजस्थान ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 159 रन बना लिए हैं. दिल्ली कैपिटल्स को विकेट की तलाश है.

DC vs RR Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 74 रनों की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 36 गेंदों में 74 रनों की जरूरत है. टीम ने 14 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 148 रन बनाए हैं. सैमसन 79 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए हैं. शुभम दुबे 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs RR Live Score: सैमसन ने जड़ा दमदार अर्धशतक

संजू सैमसन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक पूरा किया. वे 30 गेंदों में 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैमसन ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. शुभम दुबे 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 


राजस्थान ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 113 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 109 रनों की जरूरत है.

DC vs RR Live Score: राजस्थान को तीसरा झटका, रियान पराग आउट

दिल्ली कैपिटल्स को बड़ी सफलता मिली. रियान पराग 22 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रसिख सलाम ने आउट किया. 


राजस्थान ने 11 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बनाए हैं. संजू सैमसन 49 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RR vs DC Live Score: राजस्थान ने 10 ओवरों में बनाए 93 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 93 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 129 रनों की जरूरत है. संजू सैमसन अर्धशतक के करीब हैं. वे 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. रियान पराग 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs RR Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 144 रनों की जरूरत

राजस्थान ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बनाए. संजू सैमसन 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. रियान पराग 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 72 गेंदों में 144 रनों की जरूरत है.

RR vs DC Live Score: राजस्थान को दूसरा झटका, बटलर आउट

राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा. जोस बटलर 17 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 


राजस्थान ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 67 रन बनाए हैं. सैमसन 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. रियान पराग अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.

DC vs RR Live Score: राजस्थान ने 5 ओवरों में बनाए 57 रन

राजस्थान ने 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 57 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन 16 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. बटलर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

RR vs DC Live Score: राजस्थान के लिए सैमसन की अच्छी बैटिंग

राजस्थान के लिए संजू सैमसन शानदार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 11 ओवरों में 27 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. बटलर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 42 रन बना लिए हैं. 

RR vs DC Live Score: राजस्थान के लिए बटलर-सैमसन कर रहे हैं बैटिंग

राजस्थान ने 3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 27 रन बनाए. सैमसन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. बटलर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली के लिए खलील ने 2 ओवर किए हैं. इस दौरान 25 रन दिए हैं. ईशांत ने 1 ओवर में 2 रन दिए हैं.

DC vs RR Live Score: दिल्ली ने 2 ओवरों में बनाए 9 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 9 रन बनाए. संजू सैमसन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोस बटलर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली को खलील ने एक विकेट दिलाया है.

DC vs RR Live Score: एक ओवर में राजस्थान 7/1

खलील अहमद के पहले ओवर में 7 रन आए. ओवर में यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जोस बटलर अभी शून्य और संजू सैमसन एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs RR Live Score: जायसवाल 4 रन बनाकर आउट

पहले ओवर में खलील अहमद गेंदबाजी करने आए. पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने चौका लगाया, लेकिन दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे. जायसवाल ने 2 गेंद में 4 रन बनाए.

DC vs RR Live Score: दिल्ली ने राजस्थान को दिया 222 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए पोरेल और फ्रेजर ने अर्धशतक लगाए. फ्रेजर 20 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए. पोरेल ने 36 गेंदों में 65 रन बनाए. अक्षर पटेल 15 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत 15 रन बनाकर आउट हुए. स्टब्स ने 41 रनों की अहम पारी खेली. इस तरह दिल्ली ने 8 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए.


राजस्थान रॉयल्स के लिए अश्विन ने 3 विकेट झटके. बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया.

DC vs RR Live Score: दिल्ली को सातवां झटका, स्टब्स 41 रन बनाकर आउट

दिल्ली कैपिटल्स का 7वां विकेट गिरा, स्टब्स 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें संदीप शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 


दिल्ली ने 19.3 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 215 रन बनाए हैं. 

DC vs RR Live Score: दिल्ली को छठा झटका, गुलबदीन 19 रन बनाकर आउट

दिल्ली कैपिटल्स का छठा विकेट गिरा. गुलबदीन 15 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.


दिल्ली का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 203 रन बनाए हैं.

RR vs DC Live Score: स्टब्स-गुलबदीन के बीच अच्छी साझेदारी

दिल्ली के लिए गुलबदीन और स्टब्स के बीच 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है. गुलबदीन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टब्स ने 24 रन बनाए हैं. दिल्ली ने 18 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 189 रन बना लिए हैं.

DC vs RR Live Score: दिल्ली के लिए स्टब्स-गुलबदीन कर रहे हैं बैटिंग

दिल्ली के लिए गुलबदीन 11 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टब्स 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम ने 17 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 168 रन बनाए हैं.

DC vs RR Live Score: दिल्ली ने 16 ओवरों में बनाए 164 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 16 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 164 रन बना लिए हैं. गुलबदीन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टब्स 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान को अश्विन ने 3 विकेट दिलाए हैं. चहल को एक सफलता मिली है.

RR vs DC Live Score: दिल्ली को पांचवां झटका, पंत आउट

दिल्ली कैपिटल्स का पांचवां विकेट गिरा. ऋषभ पंत 13 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 1 छक्का लगाया. पंत को युजवेंद्र चहल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 


दिल्ली कैपिटल्स ने 14 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 151रन बनाए हैं. स्टब्स 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुलबदीन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs RR Live Score: दिल्ली को चौथा झटका, पोरेल अर्धशतक के बाद आउट

दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा. अभिषेक पोरेल 65 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 36 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. पोरेल को अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाय. अश्विन ने इस पारी में तीसरा विकेट लिया. 


दिल्ली कैपिटल्स ने 13 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 146 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टब्स 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs RR Live Score: दिल्ली के लिए पोरेल का दमदार अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभिषेक पोरेल ने दमदार अर्धशतक जड़ा. वे 31 गेंदों में 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. पोरेल ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. ऋषभ पंत 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 


दिल्ली ने 11 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 129 रन बनाए हैं. राजस्थान को अश्विन 2 विकेट दिला चुके हैं.

DC vs RR Live Score: दिल्ली को तीसरा झटका, अक्षर 10 रन बनाकर आउट

दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिरा. अक्षर पटेल 10 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. अक्षर को रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 


दिल्ली ने 9.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 110 रन बनाए हैं. अब ऋषभ पंत बैटिंग करने आए हैं.

DC vs RR Live Score: दिल्ली के लिए अक्षर-पोरेल कर रहे हैं बैटिंग

दिल्ली ने 7 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बना लिए हैं. अभिषेक पोरेल 17 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान को अश्विन ने 1 विकेट दिलाया है. आवेश खान काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 1 ओवर में 28 रन दे दिए.

RR vs DC Live Score: राजस्थान को दूसरा झटका, शाई होप 1 रन बनाकर आउट

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को दूसरा झटका दिया. शाई होप महज 1 रन बनाकर आउट हुए. वे रन आउट हो गए. पोरेल के शॉट खेलने के बाद गेंद संदीप शर्मा के हाथों को छूते हुए स्टम्प्स में जा लगी. 

DC vs RR Live Score: दिल्ली ने 5 ओवरों में बनाए 68 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 68 रन बनाए. अभिषेक पोरेल 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाई होप 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. अश्विन ने राजस्थान को एक विकेट दिलाया है.

DC vs RR Live Score: दिल्ली को पहला झटका, फ्रेजर अर्धशतक के बाद आउट

रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान को बड़ा विकेट दिलाया. फ्रेजर 50 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था. फ्रेजर ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. अभिषेक पोरेल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली ने 4.2 ओवरों में 60 रन बना लिए हैं. टीम ने एक विकेट गंवाया है.

DC vs RR Live Score: फ्रेजर का तूफानी अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स ने 4 ओवरों में 59 रन बना लिए हैं. फ्रेजर ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया है. फ्रेजर ने आवेश खान के ओवर से 28 रन बटोरे. उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके लगाए. 

DC vs RR Live Score: दिल्ली के लिए फ्रेजर की ताबड़तोड़ बैटिंग

दिल्ली के लिए फ्रेजर ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने बोल्ट के ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाए. फ्रेजर 13 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. पोरेल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान ने 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 31 रन बनाए.

DC vs RR Live Score: दिल्ली ने 2 ओवरों में बनाए 16 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 2 ओवरों में 16 रन बना लिए हैं. अभिषेक पोरेल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. जैक फ्रेजर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान के लिए दूसरा ओवर संदीप शर्मा ने किया. टीम को अभी विकेट की तलाश है.

DC vs RR Live Score: फ्रेजर की चोट की वजह से कुछ देर के लिए रुका मैच

राजस्थान रॉयल्स ने पहले ओवर में 6 रन बनाए. अभिषेक पोरेल अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. फ्रेजर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका लगाया है. फ्रेजर ओवर की चौथी गेंद पर चोटिल हो गए. वे चोट लगते ही नीचे बैठ गए. यह देख फिजियो मैदान की ओर दौड़े. मुकाबला कुछ देर के लिए रुका रहा. इसके बाद फ्रेजर ने फिर से बैटिंग शुरू कर दी.

RR vs DC Live Score: दिल्ली के लिए फ्रेजर-पोरेल कर रहे हैं ओपनिंग

दिल्ली कैपिटल्स के लिए फ्रेजर और अभिषेक पोरेल ओपनिंग करने आए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेंट बोल्ट को पहला ओवर सौंपा है.

RR vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नायब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद

DC vs RR Live Score: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

DC vs RR Live Score: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

RR vs DC Live Score: राजस्थान ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. राजस्थान ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेडमायर बाहर हो गए हैं. 

DC vs RR Live Score: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

दिल्ली और राजस्थान के बीच होने वाले मैच के लिए कुछ ही देर में टॉस होगा. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन मैदान पर पहुंचने वाले हैं.

DC vs RR Live Score: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 56वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं. 

बैकग्राउंड

DC vs RR Score Live Updates: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 56वां मैच खेला जाएगा. राजस्थान का इस सीजन में दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. राजस्थान ने दिल्ली को पिछले मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया था. दिल्ली के लिए अब यह मैच भी आसान नहीं होगा. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ने इस सीजन में 11 मैच खेले हैं और 5 जीते हैं. टीमें इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.


दिल्ली-राजस्थान के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. यहां राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ 3 मैच जीते हैं. जबकि दिल्ली ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान ओवर ऑल रिकॉर्ड में आगे हैं. राजस्थान ने 15 मैच जीते हैं. जबकि दिल्ली ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है.दिल्ली के लिए संजू सैमसन खतरा बन सकते हैं. उन्होंने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है.


दिल्ली के लिए गुड न्यूज है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और ईशांत शर्मा फिट हैं. लिहाजा दोनों की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. वॉर्नर और ईशांत चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. अगर वॉर्नर की वापसी होती है तो वे जैक फ्रेजर के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. शाई होप, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. 


राजस्थान ने पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 की जगह पर कब्जा कर रखा है. उसने 10 मैच खेले हैं और 8 जीते हैं. वहीं 2 मैचों में हार का सामना किया है. राजस्थान के लिए सैमसन कमाल दिखा सकते हैं. यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. हेटमायर, रोवमैन पॉवेल और अश्विन की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है.


दिल्ली-राजस्थान मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश यादव


राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.