WPL 2023 Final: मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है. हरमनप्रीत कौर की टीम को फाइनल जीतने के लिए 132 रनों का लक्ष्य मिला था. नेट सीवर ब्रंट की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. नेट सीवर ब्रंट 55 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए राधा यादव और जेस जोनासन को 1-1 कामयाबी मिली


हरमनप्रीत कौर और नेट सीवर ब्रंट ने बदला मैच


दिल्ली कैपिटल्स के 131 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम 23 रनों पर 2 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन हरमनप्रीत कौर और नेट सीवर ब्रंट ने पारी को संभाल लिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच 72 रनों की अहम पार्टनरशिप हुई. इसके बाद अमेलिया केर ने महज 8 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाकर मैच मुंबई इंडियंस की झोली में डाल दिया. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बात करें तो राधा यादव और जेस जोनासन को 1-1 कामयाबी मिली, लेकिन मुंबई इंडियंस को खिताब जीतन से नहीं रोक सके.


मुंबई इंडियंस के सामने था 132 रनों का लक्ष्य


इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान मेग लेनिंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 5 चौकों की मदद से 29 गेंदों पर 35 रन बनाए. इसके अलावा शिखा पांडे और राधा यादव ने 27-27 रनों का योगदान दिया. जबकि मरिजेन कैप ने 18 रनों की पारी खेली. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए इस्साक वॉन्ग और हैली मैथ्यूज ने 3-3 विकेट झटके. अमेलिया केर को 2 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


DC-W vs MI-W Final LIVE: मुंबई इंडियंस महिला टीम ने रचा इतिहास, WPL के पहले खिताब को किया अपने नाम