Kolkata Knight Riders: आईपीएल का सोलवां सीजन यानी आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली है। इस सीजन का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा। इस बार के आईपीएल सीजन में काफी सारे नए नियम देखने को मिलेंगे जबकि फॉर्मेट पुराना होगा. दो बार आईपीएल टाइटल जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भी इस बार जमकर तैयारियां की है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में भी कुछ बदलाव किए हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।


केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन


लिटन दास: इस लिस्ट में पहले नंबर पर बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास हैं, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए विकेटकीपिंग और ओपनिंग बल्लेबाजी का जिम्मा संभाल सकते हैं।


वेंकटेश अय्यर: दूसरे नंबर पर बाएं हाथ के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के होने की संभावना है। वेंकटेश अय्यर ने कुछ साल पहले केकेआर की टीम से ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था और शानदार बल्लेबाजी की थी। वेंकटेश इस सीजन में भी केकेआर के लिए ओपनिंग और पार्ट टाइम मीडियम फास्ट बॉलिंग भी कर सकते हैं।


नितीश राणा: तीसरे नंबर पर नितीश राणा को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है, क्योंकि श्रेयस अय्यर चोट की वजह से आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। नीतीश राणा पिछले कई सालों से केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने पिछले सीजन 143 के ऊपर किस टाइप रेट से 361 रन बनाए थे।


रिंकू सिंह: चौथे नंबर पर रिंकू सिंह को मध्यक्रम की जिम्मेदारी दी जा सकती है। रिंकू सिंह भी केकेआर के साथ काफी लंबे टाइम से जुड़े हुए हैं और पिछले सीजन उन्होंने काफी बढ़िया परफॉर्मेंस की थी. 


मनदीप सिंह: नंबर 5 पर मनदीप सिंह को खेलने का मौका मिल सकता है। मनदीप सिंह के रूप में केकेआर को मध्यक्रम में एक दाएं हाथ का भारतीय बल्लेबाज मिलेगा जो टीम को चला भी सकता है और जरूरत पड़ने पर बड़े-बड़े शॉट्स भी लगा सकता है।


आंद्रे रसल को मिल सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी


आंद्रे रसल: नंबर 6 पर हमने आंद्रे रसल को रखा है। आंद्रे रसल को कोलकाता की टीम इस बार अपना कप्तान भी बना सकती है। नंबर 6 पर आंद्रे रसल कितनी खतरनाक साबित हो सकते हैं यह तो सभी जानते हैं।


सुनील नारायण: नंबर 7 पर वेस्टइंडीज के ही एक और क्रिकेटर सुनील नारायण का नाम हो सकता है। सुनील नारायण बल्लेबाजी में भी अपने जौहर दिखा सकते हैं और गेंदबाजी में तो उन्हें पिछले सीजन में भी कमाल किया ही था। आईपीएल 2022 में सुनील नारायण ने 5.57 की शानदार इकोनामी रेट से रन दिए थे और कुल 9 विकेट भी हासिल किए थे।


शार्दुल ठाकुर: नंबर आठ पर शार्दुल ठाकुर का नाम हो सकता है। शार्दुल ठाकुर पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला करते थे लेकिन इस सीजन में केकेआर की जर्सी में नजर आएंगे। शार्दुल गेंद के साथ तो कमाल कर ही सकते हैं साथ ही साथ बनने बल्लेबाजी में भी वह अपनी टीम को काफी मदद करने में सक्षम है। 


उमेश यादव: नंबर 9 पर उमेश यादव के होने की संभावना है। उमेश यादव ने पिछले सीजन केकेआर के लिए काफी शानदार गेंदबाजी की थी। उमेश के रूप में केकेआर को एक भारतीय तेज गेंदबाज मिलेगा जो उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई भी कर सकते हैं।


टिम सऊदी: नंबर 10 पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम सऊदी का नाम हो सकता है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टिम साउदी अपनी गेंदबाजी से केकेआर की काफी मदद कर सकते हैं।


वरुण चक्रवर्ती: नंबर 11 पर वरुण चक्रवर्ती के होने की उम्मीद है जो पिछले कई सीजन से केकेआर के लिए एक मिस्ट्री स्पिनर की भूमिका निभा रहे हैं।