IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच आईपीएल 2024 में ऐसे समय पर हुआ, जब उनमें से कोई एक ही टीम प्लेऑफ में जा सकती थी. CSK और RCB, इंडियन प्रीमियर लीग में फैंस की सबसे चहेती टीमों में गिनी जाती हैं, इसलिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भी खचाखच भरा हुआ था. RCB के फैंस का क्रेज़ सबसे अलग है, इसलिए जब उसने चेन्नई को 27 रन से हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित की तब बेंगलुरु के विनिंग मोमेंट को 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग लाइव देख रहे थे. RCB vs CSK मैच ने आईपीएल के इतिहास में व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है.


आईपीएल के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स वायाकॉम 18 के पास हैं, जो जियो सिनेमा एप पर लाइव मैचों का प्रसारण करता है. अब आंकड़े सामने आए हैं आईपीएल 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत को कुल 50 करोड़ लोगों ने लाइव देखा है. ये इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा देखा गया मैच बन गया है. विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी, दोनों का नाम किसी ब्रांड से कम नहीं है. उनकी स्टार वैल्यू ने भी आईपीएल को इतनी लाजवाब व्यूअरशिप दिलाने में मदद की है.


दूसरा रिकॉर्ड भी RCB vs CSK के नाम


आईपीएल के इतिहास में किसी एक मैच की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी RCB और CSK का ही मैच है. याद दिला दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत भी बेंगलुरु और चेन्नई के मैच से हुई थी, जिसे 38 करोड़ लोगों ने लाइव देखकर एक कीर्तिमान बना दिया था. इस सूची में तीसरा स्थान SRH vs MI मैच के पास है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 रन बनाए थे. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 246 रन बना लिए थे. उस मुकाबले में कुल 523 रन बने थे. आईपीएल 2024 के उस मैच को 28 करोड़ लोगों ने लाइव देखा था.


यह भी पढ़ें:


PBKS VS SRH: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद फॉर्म में आए पंजाब के बल्लेबाज! गेंदबाजों ने बढ़ाई हैदराबाद की सिरदर्द