T20 World Cup 2024, Indian Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. वहीं, इससे पहले टीम इंडिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय टीम के अमेरिका रवाना रवाना होने के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. पिछले दिनों खबर आई थी कि भारतीय खिलाड़ियों का पहला बैच 21 मई को रवाना होगा, लेकिन अब शेड्यूल में बदलाव की बात सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों का पहला बैच 25 मई को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगा, जबकि इसके बाद बाकी बचे खिलाड़ी आईपीएल फाइनल के बाद 27 मई को न्यूयॉर्क रवाना होंगे.


पहले मैच में रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव समेत...


पीटीआई के मुताबिक, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और स्पोर्ट स्टाफ 25 मई को रवाना होंगे. टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच वार्म अप मैच 1 जून को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी, फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी.


इन टीमों के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया


आयरलैंड और पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया के पहले तीनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान किया गया था. इस टूर्नामेंट रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे. वहीं, हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है.


टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया-


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज


रिजर्व प्लेयर्स-


शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.


ये भी पढ़ें-


PBKS vs SRH: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद फॉर्म में आए पंजाब के बल्लेबाज! गेंदबाजों ने बढ़ाई हैदराबाद की सिरदर्द