मुंबई: भारत के पूर्व गोलकीपर भास्कर मैती का नवी मुंबई अस्पताल में बुधवार को मस्तिष्क रक्तस्राव के कारण निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. मैती के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. उनके पारिवारिक मित्र शशिकांत प्रसाद ने न्यूज एजेंसी से कहा कि उनका (मैती) वाशी में एमजीएम अस्पताल में शाम करीब छह बजे मस्तिष्क रक्तस्राव के बाद निधन हो गया.


1978 एशियाई खेलों में भास्कर मैती ने किया था भारत का प्रतिनिधित्व 


मैती ने बैंकॉक 1978 एशियाई खेलों के दौरान इराक के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वह संतोष ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए 1975 से 1979 तक खेले थे. इसके अलावा वह 1974 से 1980 तक मफतलाल स्पोर्ट्स क्लब और 1981 से 1982 तक राष्ट्रीय कैमिकल्स एवं फर्टीलाइजर्स (आरसीएफ) की ओर से भी खेले थे. संन्यास के बाद वह आरसीएफ फुटबॉल टीम के कोच बन गए थे.


अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने मैती के निधन पर दुख प्रकट किया. उन्होंने शोक संदेश में कहा कि भास्कर मैती के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा. महासंघ के महासचिव कुशल दास ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली भास्कर मैती कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2020: कोलकाता में शुभमन गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, मुख्य कोच ने दिए संकेत


BCCI धोनी को देना चाहती है उनका फेयरवेल मैच, IPL के बाद लिया जा सकता है फैसला