नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. दरअसल, KKR शुभमन को दिनेश कार्तिक की जगह कप्तानी सौंप सकती है. इस फेरबदल के संकेत टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने दिए हैं. मैकुलम ने कहा कि आगमी सीजन में गिल टीम के लीडरशीप ग्रुप का हिस्सा होंगे.


मैकुलम ने कहा, 'शुभमन गिल एक शानदार प्रतिभा और अच्छा लड़का है. वह इस साल हमारे लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा भी होगा. भले ही वह अभी युवा है, लेकिन मैं इसपर विश्वास नहीं रखता हूं कि एक अच्छा लीडर होने के लिए उम्र मायने रखती है. यह हमेशा अच्छा होता है कि आपके ग्रुप में और भी लीडर हों.'


उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए शुभमन गिल एक स्पेशल खिलाड़ी हैं. इस सीज़न में हम उनको लीडरशिप का कौशल सिखाना चाहेंगे. बता दें कि गिल ने पिछले कुछ सीज़न में केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पिछले साल टीम प्रबंधन ने गिल को टॉप ऑर्डर में खिलाने का फैसला किया. इस दौरान भी उन्होंने खूब रन बनाए.


KKR ने 2018 में दिनेश कार्तिक को सौंपी थी कप्तानी


बता दें कि 2018 में गौतम गंभीर के KKR को छोड़ने के बाद टीम प्रबंधन ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को कप्तानी सौंपी थी. 2018 में कार्तिक की कप्तानी में टीम ने प्-ऑफ में भी जगह बनाई थी, लेकिन पिछले सीज़न में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.


कार्तिक को लेकर मैकुलम ने कहा, 'दिनेश कार्तिक को ब्रेक देने की ज़रूरत है. मेरा मानना है कि सबसे पहले विकेटकीपिंग में. वह भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक हैं. कार्तिक किसी भी भूमिका में सांमजस्य बैठा सकता है. वह ‘स्टारडम’ रखने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं है और यही डीके का व्यक्तित्व है.'


यह भी पढ़ें- 


Dream11 होगा 2020 के लिए IPL का प्रायोजक, BCCI ने 2021 और 2022 की बोली ठुकरायी


BCCI धोनी को देना चाहती है उनका फेयरवेल मैच, IPL के बाद लिया जा सकता है फैसला