Virat Kohli on Lionel Messi and Cristiano Ronaldo: वर्तमान समय में फुटबॉल के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार दिग्गज अर्जेंटिनाई खिलाड़ी लियोनल मेसी और पुर्तगाल के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक साथ एक फोटो नजर आएं. दरअसल, मेसी और रोनाल्डो की एक साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस तस्वीर पर भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने खास रिएक्शन दिया है. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को दोनों फुटबॉल दिग्गज की साथ की तस्वीर देख चौंक गए हैं.


विराट ने दिया खास रिएक्शन
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी की यह एक साथ की तस्वीर एक लुई वुइटन के विज्ञापन के लिए खिंचा गया है. दोनों दिग्गज की यह खास तस्वीर अमेरिकी फोट्रोग्राफर एनी लीबीविट्स ने क्लिक की है. वहीं इस खास तस्वीर को देखकर भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चौंक गए हैं. उन्होंने इस खास तस्वीर पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘व्हाट ए पिक्चर’. इन दोनों के फोटो पर विराट का यह रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस तस्वीर की बात करें तो फैंस को यह तस्वीर काफी रास आ रही हैं. अब तक इस फोटो पर लाखों लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं.   



मेसी और रोनाल्डो जीतने उतरेंगे अपना पहला विश्व कप
कतर में शुरू हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम दोहा में 18 दिसंबर को खेला जाएगा. इस बार रोनाल्डो और मेसी दोनों इस विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की हर संभव प्रयास करेंगे. अगर दोनों खिलाड़ी इस बार वर्ल्ड कप फाइनल में नहीं पहुंच पाएंगे तो अगला मौका 2026 फीफा वर्ल्ड कप में आएगा. उस वक्त मेसी 39 तो रोनाल्डो 41 साल के हो जाएंगे. आपको बता दें कि फीफा विश्व कप का आगाज हो चुका है. इस विश्व कप के पहले मैच में इक्वॉडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से करारी शिकस्त दी है.


यह भी पढ़ें:


FIFA World Cup 2022: रंगारंग कार्यक्रम के साथ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का हुआ आगाज, पढ़ें ओपनिंग सेरेमनी से जुड़ी हर अपडेट


FIFA World Cup 2022: केरल के इस गांव में फुटबॉल का गजब का क्रेज, वर्ल्ड कप देखने के लिए फैंस ने खरीदा घर