Turkey Super League Viral Video: सोशल मीडिया पर तुर्किये सुपर लीग फुटबॉल मैच के बाद टीम मालिक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, तुर्किये सुपर लीग में कैकुर रिजस्पोर और अंकीरागुकू की टीमें आमने-सामने थी. दोनों टीमों के बीच मैच तुर्किये की राजधानी अंकारा में खेला जा रहा था. कैकुर रिजस्पोर और अंकीरागुकू के बीच मैच 1-1 गोल की बराबरी पर खत्म हुआ. इसके बाद कैकुर रिजस्पोर टीम के मालिक मैदान में घुसकर रेफरी को जोरदार मुक्का जड़ दिया.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वायरल


इस मैच के 97वें मिनट में कैकुर रिजस्पोर के खिलाड़ी ने गोल किया. इसके बाद मैच 1-1 की बराबरी पर आ गया. फिर दोनों टीमों गोल नहीं कर सकीं. मैच ड्रॉ होने के बाद कैकुर रिजस्पोर के फैंस गुस्से में मैदान के अंगर घुस गए. साथ ही कैकुर रिजस्पोर के मालिक भी मैदान पर आ गए. मैदान पर आते ही कैकुर रिजस्पोर के मालिक ने मैच रेफरी को मुक्का जड़ दिया. जिसके बाद रेफरी को आनन-फानन में उठाकर ड्रेसिंग रूम ले जाया गया. साथ ही रेफरी का इलाज करवाया गया.






पुलिस ने कैकुर रिजस्पोर के मालिक को रिमांड पर भेजा


वहीं, कैकुर रिजस्पोर के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कैकुर रिजस्पोर के मालिक को अरेस्ट करने के बाद 2 दिनों के रिमांड पर भेज दिया है. साथ ही इस घटना के बाद तुर्किये सुपर लीग फुटबॉल को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है. बताते चलें कि तुर्किये सुपर लीग में कैकुर रिजस्पोर और अंकीरागुकू की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच के ड्रॉ पर छूटने के बाद कैकुर रिजस्पोर ने रेफरी को मुक्का जड़ दिया.


ये भी पढ़ें-


U19 Asia Cup: जानिए कौन हैं Raj Limbani, जिन्होंने एशिया कप में सिर्फ 13 रन देकर झटके 7 विकेट? अब वर्ल्ड कप टीम में मिली जगह


T20 World Cup टीम में ईशान किशन की जगह क्यों जितेश शर्मा को मिलना चाहिए मौका? इरफान पठान ने बताई वजह