Irfan Pathan On Jitesh Sharma vs Ishan Kishan: टीम इंडिया की नजर आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट इलेवन बनाने पर है. टॉप ऑर्डर में कई खिलाड़ियों का चयन तकरीबन तय है, लेकिन मिडिल ऑर्डर के लिए खिलाड़ियों का चयन आसान नहीं होगा, क्योंकि कई सारे अच्छे विकल्प हैं. खासकर, बतौर विकेटकीपर केएल राहुल के अलावा ईशान किशन और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी रेस में हैं. टी20 वर्ल्ड कप टीम में केएल राहुल का खेलना तकरीबन तय है. लेकिन ईशान किशन और जितेश शर्मा में किसे मौका मिलेगा? हालांकि, ईशान किशन के पास जितेश शर्मा से ज्यादा अनुभव है, लेकिन पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि जितेश शर्मा बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि क्यों ईशान किशन से बेहतर विकल्प जितेश शर्मा हैं?


क्यों ईशान किशन से बेहतर विकल्प हैं जितेश शर्मा?


इरफान पठान ने कहा कि जितेश शर्मा लोअर ऑर्डर में बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. मैंने पहले भी कहा है कि अगर आप ईशान किशन को वनडे और टी20 फॉर्मेट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना रहे हैं तो इस खिलाड़ी के लिए टॉप ऑर्डर में जगह बनानी होगी. बहरहाल, मेरा मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम में ईशान किशन के लिए जगह बनाना आसान नहीं होगा. मुझे नहीं पता कि टीम मैनेजमेंट का क्या रूख है... लेकिन मैं पिछले कई सालों से ईशान किशन को करीब से देख रहा हूं. साथ ही इरफान पठान ने कहा कि जितेश शर्मा ठीक उसी तरह के बल्लेबाज हैं, जिस तरह सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हैं.


'जितेश शर्मा और सूर्यकुमार यादव में काफी समानता'


इरफान पठान का मानना है कि अगर आप लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आएंगे तो आपके सामने स्पिन बॉलर होगा. ईशान किशन स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए हैं. लेकिन जितेश शर्मा ने दिखाया कि वह स्पिनरों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. वह सूर्यकुमार यादव टाइप बल्लेबाज हैं. इस खिलाड़ी के पास कई अलग-अलग तरह के शॉट हैं. खासकर, पिछले कुछ सालों में जिस तरह जितेश शर्मा ने टी20 फॉर्मेट खेला है, वह वाकई काबिलेतारीफ है. आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही जिस तरह अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ स्पिनरों के अलावा तेज गेंदबाजों को खेल रहे हैं, वह शानदार है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024 Auction: नीलामी में हिस्सा लेंगे इंग्लैंड के 25 खिलाड़ी, 20 रह सकते हैं अनसोल्ड; सिर्फ इन 5 के बिकने की उम्मीद