Manchester United in Premier League: रविवार (19 फरवरी) को मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिसेस्टर सिटी को 3-0 से एकतरफा शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब 49 अंक के साथ प्रीमियर लीग टाइटल रेस में मैनचेस्टर सिटी और आर्सेनल को टक्कर देता नजर आ रहा है. वह पॉइंटस टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है. यहां दूसरे नंबर पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी से वह महज 3 अंक पीछे चल रहा है, वहीं टॉप पर काबिज़ आर्सेनल से उसकी दूरी केवल 5 अंक की रह गई है.


मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम लंबे अरसे बाद अच्छी लय में नजर आ रही है. यह टीम बैक टू बैक मैच जीत रही है. इस सीजन में अब तक मैनचेस्टर यूनाइटेड 24 मैच खेल चुकी है. इनमें उसे 15 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार मिली है. बाकी मैच ड्रॉ रहे हैं. सीजन की शुरुआत में मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम कुछ खास रंग में नजर नहीं आ रही थी लेकिन धीरे-धीरे इस टीम ने लय हासिल करते हुए टॉप-3 में एंट्री कर ली है.






बीती रात (19 फरवरी) लिसेस्टर सिटी के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे भी यह साफ हो गया है कि इस बार प्रीमियर लीग टाइटल की रेस रोचक होने वाली है. पूरे मैच में यूनाइटेड के खिलाड़ी लिसेस्टर सिटी पर हावी रहे. इंग्लिश प्रीमियर लीग में हर टीम के हिस्से 38-38 मैच आते हैं. यानी अभी काफी मैच बाकी हैं. ऐसे में संभव है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड 10 साल बाद एक बार फिर टाइटल पर कब्जा जमा ले. इंग्लिश फुटबॉल के सबसे सफल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आखिरी बार सीजन 2012-13 का टाइटल जीता था. इसके बाद यह टीम कुछ मौकों पर टॉप-5 से भी बाहर रही है.


टाइटल रेस में सबसे आगे है आर्सेनल
आर्सेनल फुटबॉल क्लब प्रीमियर लीग टाइटल की रेस में सबसे आगे है. आर्सेनल के 23 मैचों में 54 अंक है. यहां दूसरे नंबर पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी के 24 मैचों में 52 अंक है. मैनचेस्टर सिटी पिछले दो सीजन की चैंपियन है. पिछले 5 सीजन में चार बार इसी टीम ने टाइटल जीता है. वहीं, आर्सेनल को यह खिताब जीते हुए 19 साल बीत चुके हैं.


यह भी पढ़ें...


Ranji Trophy Final: रणजी चैंपियन बनते ही झूम उठे सौराष्ट्र के खिलाड़ी, कप्तान उनादकट ने उठाई ट्रॉफी; देखें जीत का जश्न