Uruguay Football Team: दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन उरुग्वे (Uruguay) ने अपनी फीफा वर्ल्ड कप स्क्वाड (FIFA WC Squad) में एक बार फिर अपने वेटरन खिलाड़ी लुईस सुआरेज और एडिंसन कवानी को जगह दी है. दोनों ही खिलाड़ी 35+ हैं और अपने देश के लिए 130 से ज्यादा मैच खेले चुके हैं.


इस जोड़ी के साथ ही तीन और वेटरन खिलाड़ी डिएगो गोडिन, मार्टिन कासेरीस और फर्नांडो मुसलेरा को भी टीम में जगह दी गई है. टीम में युवा खिलाड़ियों की भी भरमार है. बार्सिलोना के सेंटर बैक रोनाल्ड अराउजो, लिवरपूल के स्ट्राइकर डार्विन नुनेज और रियल मैड्रिड मिडफील्डर फेडेरिको वलवरेड भी इस स्क्वाड का हिस्सा हैं.


उरुग्वे साल 1930 में हुए पहले वर्ल्ड कप की विजेता है. इस टीम ने आखिरी बार 1950 में वर्ल्ड कप जीता था. साल 2010 में यह टीम ट्रॉफी के थोड़ी करीब पहुंची थी लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ इसे सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.


ग्रुप-एच में है उरुग्वे
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में उरुग्वे की टीम ग्रुप-एच में रखी गई है. यहां उसके साथ दक्षिण कोरिया, पुर्तगाल और घाना जैसी टीमें हैं. यानी मुकाबला आसान नहीं है. उरुग्वे 24 नवंबर को दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद यह टीम 29 नवंबर को पुर्तगाल और 2 दिसंबर को घाना के खिलाफ मैदान संभालेगी.


ऐसी है पूरी स्क्वाड


गोलकीपर्स: सर्जियो रोकिट, फर्नांडो मुसलेरा, सेबेस्टियन सोसा.


डिफेंडर्स: जोस लुईस रोड्रिगेज, गुलिरमो वरेला, रोनाल्ड अराउजो, जोस मारिया गिमेन्ज, सेबेस्टियन कोएट्स, डिएगो गोडिन, मार्टिन कासेरीस, मातिआस विना, मातिआस ओलिवेरा.


मिडफील्डर्स: मातिआस वेसिनो, रोड्रिगो बेंटाकुर, फेडेरिको वलवरेड, लुकास टोरिरा, मैनुअल उगारते, फाकुंडो पेलिस्ट्री, निकोलस डी ला क्रुज, जियोर्जिन डी अरास्केटा, अगस्टीन केनोबियो, फाकुंडो टोरेस.


फॉरवर्ड्स: डार्विन नुनेज़, लुईस सुआरेज, एडिंसन कवानी, मैक्सिमिलानो गोमेज़.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी की तलाश में उतरेगी पुर्तगाल टीम, रोनाल्डो समेत इन 26 खिलाड़ियों पर दारोमदार