Argentina Football Team: दो बार की वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना (Argentina) ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) के लिए अपनी स्क्वाड का एलान कर दिया है. 26 सदस्यीय इस स्क्वाड में चोटिल पाउलो डिबेला को भी जगह दी गई है. यानी एक बार फिर अर्जेंटीना की फारवर्ड लाइन में मेसी, डी मारिया और डिबेला की तिकड़ी धमाल मचाते नजर आएगी.


35 वर्षीय लियोनल मेसी के हाथों में अर्जेंटीना की कमान होगी. यह उनका पांचवा और संभवतः आखिरी वर्ल्ड कप होगा. मेसी के साथ एंजल डी मारिया और निकोलस ओटामेंडी जैस वेटरन खिलाड़ियों के लिए भी यह आखिरी वर्ल्ड कप रह सकता है. टीम में युवाओं और सीनियर खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है. टीम में चुने गए सभी खिलाड़ी दिग्गज यूरोपिय फुटबॉल क्लबों का हिस्सा हैं.


44 साल से नहीं जीता वर्ल्ड कप


अर्जेंटीना ने आखिरी बार 1978 में वेस्ट जर्मनी को हराकर वर्ल्ड कप जीता था. यानी 44 साल से यह टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. इस बीच दो बार यह टीम टाइटल के बेहद करीब पहुंची लेकिन फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा. 1990 में वेस्ट जर्मनी और 2014 में जर्मनी ने अर्जेंटीना को फाइनल में शिकस्त दी.


ग्रुप-सी में है अर्जेंटीना


अर्जेंटीना 22 नवंबर को सऊदी अरब के खिलाफ मैच के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद उसे मैक्सिको और पोलैंड से भिड़ना है. यानी इस ग्रुप में टक्कर कड़ी है. बता दें कि हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी.


फीफा रैंकिंग में अर्जेंटीना नंबर-3 पर काबिज है. इस टीम ने पिछले साल ही कोपा अमेरिका कप अपने नाम किया है. ऐसे में इस बार उम्मीद की जा रही है कि मेसी अपने आखिरी वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के लिए 44 साल का सूखा खत्म कर सकते हैं.


ऐसी है स्क्वाड



  • गोलकीपर्स: एमिलानो मार्टिनेज, फ्रेंको अरमानी, जेरोनीमो रूली

  • डिफेंडर्स: गोंजालो मोंटिएल, नाहुएल मोलिना, जर्मन पजेला, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, लिसांड्रो मार्टिनेज, जुआन फोयथ, निकोलस टेगलियाफिको, मार्कोस एकुना.

  • मिडफील्डर्स: लीनड्रो पेरेडेज, गुईडो रोड्रिगेज, एंजो फर्नांडेज, रोड्रिगो डी पॉल, एक्सक्वेल पलासियोस,  एलजांड्रो गोमेज, एलेक्सिस मेक एलिस्टर.

  • फॉरवर्ड्स: पाउलो डिबेला, लियोनल मेसी, एंजेल डी मारिया, निकोलस गोंजालेज, जोकिन कोरिआ, लाउतारो मार्टिनेज, जुलियन अलवरेज.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी की तलाश में उतरेगी पुर्तगाल टीम, रोनाल्डो समेत इन 26 खिलाड़ियों पर दारोमदार