FIFA WC Top Stats: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में ग्रुप स्टेज के आखिरी दौर के मुकाबले खेले जा रहे हैं. अब तक 40 मैच हो चुके हैं. इन मुकाबलों के बाद फ्रांस के किलियन एमबापे और इक्वाडोर के एनर वेलेंसिया गोल करने में सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, इंग्लैंड के हैरी केन गोल असिस्ट करने में पहले पायदान पर मौजूद हैं. गोल्डन ग्ल्व्स की रेस में पोलैंड के गोलकीपर वोज्श्चिच शजेंसी टॉप पर बने हुए हैं. जानें इस वर्ल्ड कप में अब तक के खास आंकड़े...

1. टॉप गोल स्कोरर (टॉप-5)

खिलाड़ी देश गोल
एनर वेलेंसिया इक्वाडोर 3
कीलियन एमबापे फ्रांस 3
कोडी गाक्पो नीदरलैंड्स 3
मार्कस रशफोर्ड इंग्लैंड 3
लियोनल मेसी अर्जेंटीना 2

2. सबसे ज्यादा असिस्ट (टॉप-5)

खिलाड़ी देश असिस्ट
हैरी केन इंग्लैंड 3
ब्रुनो फर्नांडेज़ पुर्तगाल 2
डेवी क्लासेन नीदरलैंड्स 2
थियो हर्नांडेज़ फ्रांस 2
इवान पेरिसिच क्रोएशिया 2

3. मोस्ट सेव्स (टॉप-5)

खिलाड़ी देश सेव
वोज्श्चिच शजेंसी पोलैंड 16
मोहम्मद अल ओवैस सऊदी अरब 14
वांजा मिलिंकोविच-साविच सर्बिया 12
एंड्रीज़ नोपर्ट नीदरलैंड्स 10
यान सोमर स्विटजरलैंड 9

यह भी पढ़ें...

Watch: फीफा वर्ल्ड कप में मोरक्को से मिली हार तो बेल्जियम सपोर्टर्स भड़के, ब्रुसेल्स समेत तीन शहरों में दंगा