Belgium Riots: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में रविवार को एक और उलटफेर हुआ. मोरक्को (Morocco) ने बेल्जियम (Belgium) को 2-0 से शिकस्त दी. वर्ल्ड नंबर-2 को 22वीं रैंक की टीम के हाथों मिली इस शिकस्त से बेल्जियम फुटबॉल फैंस में हैरानी के साथ-साथ हताशा भी थी. जल्द ही यह हताशा हंगामे में बदल गई. बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स समेत तीन शहरों में जमकर दंगा हुआ. फुटबॉल फैंस ने यहां कई दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. आगजनी की घटनाएं भी हुईं.


मोरक्को से मिली हार के बाद दर्जनों की संख्या में बेल्जियम फुटबॉल फैंस ने ब्रुसेल्स में दुकानों की खिड़कियां फोड़ डाली. दुकानों के अंदर पटाखे भी फेंके गए. कुछ गाड़ियों में भी आग लगाई गई. पुलिस का कहना है कि मैच के खत्म होने के पहले ही बवाल शुरू हो गया था. हंगामा करने वाले लोगों की पुलिस से भी झड़प हुई. यह भी बताया गया कि इन लोगों के पास हथियार भी थे. हंगामे के बाद ब्रुसेल्स पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया.






बवाल के बाद राजधानी में सैकड़ों की संख्या में पुलिस की तैनाती करनी पड़ी. लोगों को शहर के कुछ इलाकों में न जाने के लिए अलर्ट किया गया. कुछ मेट्रो स्टेशन और गलियों को भी कुछ घंटों के लिए बंद करना पड़ा. बता दें कि बेल्जियम में बड़ी संख्या में मोरक्को मूल के लोग रहते हैं. एक अनुमान के मुताबिक इनकी संख्या 5 लाख से अधिक है. मोरक्को की जीत के बाद इन लोगों के जश्न मनाने के बाद ही दंगे भड़कने की घटनाएं शुरू होने की बातें सामने आ रही हैं.






लीज शहर में 50 लोगों ने पुलिस स्टेशन में की तोड़फोड़
बेल्जियम के पूर्वी शहर लीज में करीब 50 लोगों की भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया. यहां पुलिस स्टेशन की खिड़कियां फोड़ दी गई. दो पुलिस वाहन भी पूरी तरह से डेमेज कर दिए गए. यहां पुलिस ने दंगाईयों को काबू करने के लिए वाटर कैनन का सहारा लिया. उत्तरी शहर एंटवर्प में भी इसी तरह के हंगामे के कारण एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया.






बेल्जियम को अब अगले मैच में जीत जरूरी
बेल्जियम और मोरक्को के बीच इस मैच में बराबरी की टक्कर देखने को मिली. दूसरे हाफ में मोरक्को ने 73वें और और स्टॉपेज टाइम (90+2' मिनट) में गोल कर जीत अपने नाम कर ली. इस नतीज के बाद बेल्जियम के लिए राउंड ऑफ-16 में एंट्री थोड़ी मुश्किल हो गई है. उसे अब अंतिम-16 में पहुंचने के लिए अपने आखिरी मुकाबले में क्रोएशिया को मात देनी होगी.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: 'आर या पार' के मुकाबले में अर्जेंटीना जीता, मैक्सिको को 2-0 से हराया, मेसी और फर्नांडेज़ ने दागे गोल