Argentina vs Saudi Arabia: सऊदी अरब के खिलाफ मैच में लियोनल मेसी ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, अर्जेंटीना के लियोनल मेसी 4 अलग-अलग वर्ल्ड कप में गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं. इस दिग्गज फुटबॉलर ने फीफा वर्ल्ड कप 2006, फीफा वर्ल्ड कप 2014, फीफा वर्ल्ड कप 2018 और फीफा वर्ल्ड कप 2022 में गोल किया. हालांकि, इस मैच में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को हार का सामना करना पड़ा है.


सऊदी अरब ने किया बड़ा उलटफेर


दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप 2022 के तीसरे दिन बड़ा उलटफेर हुआ. सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया है. लियोनल मेसी के गोल के बावजूद अर्जेंटीना की टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस तरह अर्जेंटीना के पिछले 36 मैचों में नहीं हारने का रिकार्ड टूट गया है. वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले हाफ में अर्जेंटीना ने आक्रमक खेल दिखाया. पहले हाफ में लियोनल मेसी के गोल की बदौलत अर्जेंटीना 1-0 से आगे थी, लेकिन उसके बाद सऊदी अरब ने मजबूत वापसी की.


सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को चौंकाया


सऊदी अरब ने दूसरे हाफ के शुरुआत में शानदार खेल का नजारा पेश किया. सऊदी अरब ने 48वें मिनट में पहला गोल दागा. सऊदी अरब के लिए यह गोल सालेह अलशेहरी ने किया. अल बुरेकन के पास पर सालेह अलशेहरी ने गोल दागा. वहीं, इसके बाद सऊदी अरब ने 53वें मिनट में दूसरा गोल दागा. इस तरह सऊदी अरब ने अपनी बढ़त मजबूत कर ली. सऊदी अरब के लिए दूसरा गोल सालेम अलडसारी ने किया. इस तरह सऊदी अरब ने खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया.


ये भी पढ़ें-


FIFA WC 2022, FRA vs AUS: क्या डिफेंडिंग चैंपियन के ग्रुप स्टेज से बाहर होने का सिलसिला तोड़ पाएगी फ्रांस?


FIFA WC 2022: आज से अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी अर्जेंटीना, सऊदी अरब से होगा मुकाबला; 36 मैचों से नहीं हारी है मेसी की टीम