France vs Australia: डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस (France) आज से अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी. उसके सामने ऑस्ट्रेलिया (Australia) की चुनौती होगी. दोनों टीमें देर रात 12.30 बजे आमने-सामने होगी. यह मैच अल जानौब स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में फ्रांस की टीम का पलड़ा साफ तौर पर भारी नजर आ रहा है लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते एक ट्रेंड उसके खिलाफ भी जाता नजर आ रहा है.


दरअसल, पिछले 5 वर्ल्ड कप में 4 बार डिफेंडिंग चैंपियन टीम को वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा है. वर्ल्ड कप 2002 में फ्रांस बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी थी लेकिन ग्रुप में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाने के बाद उसे वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. इसी तरह वर्ल्ड कप 2010 में इटली डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मैदान में थी लेकिन उसे भी ग्रुप स्टेज में एक भी जीत हासिल नहीं हुई थी. वर्ल्ड कप 2014 में फ्रांस और 2018 में जर्मनी को भी ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था. ऐसे में अब फ्रांस पर डिफेंडिंग चैंपियन होने के श्राप से निपटने की चुनौती है.


फॉर्म में नहीं है फ्रांस
फीफा रैंकिंग में फ्रांस फिलहाल चौथे पायदान पर है और ऑस्ट्रेलिया 38वें नंबर पर मौजूद है. फ्रांस की टीम में एक से बढ़कर एक सितारे हैं. हालांकि फ्रांस का हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं है. पिछले 6 मैचों में उसे केवल एक में जीत हासिल हुई है. यह जीत उसे सितंबर में ऑस्ट्रिया के खिलाफ मिली थी. इधर, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले 5 मैच लगातार जीते हैं


फ्रांस के पांच दिग्गज खिलाड़ी इस बार चोट के चलते बाहर भी हैं. पॉल पोग्बा, एनगोलो कांटे, कुंकु किम्पैंबे और बेंजेमा चोटिल होने के कारण फ्रांस की स्क्वाड से बाहर हैं. हालांकि इस टीम के पास एमबापे, ग्रीजमान और रेबियाट जैसे स्टार खिलाड़ी भरे पड़े हैं.


हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले हुए हैं. इनमें फ्रांस ने 3 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच ऑस्ट्रेलिया के हिस्से आया है. एक मैच ड्रॉ भी हुआ है. पिछले वर्ल्ड कप में भी यह दोनों टीमें टकराईं थी, इसमें फ्रांस ने 2-1 से मुकाबला जीता था.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: वर्ल्ड कप में बायर्न म्यूनिख के सबसे ज्यादा खिलाड़ी, टॉप-5 में ये क्लब हैं शामिल