France vs Poland Match Report: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के तीसरे प्री-क्वार्टर फाइनल मैच (Pre-quarter final match) में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से हरा दिया है. इस जीत के बाद फ्रांस की टीम क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में पहुंच गई है. दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में फ्रांस नौवीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है. वहीं, फ्रांस के खिलाफ हार के बाद टूर्नामेंट में पोलैंड का सफर समाप्त हो गया है. इससे पहले पोलैंड की टीम आखिरी बार फीफा वर्ल्ड कप 1982 (FIFA World Cup 1982) के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है.


किलियन एम्बाप्पे का दिखा जलवा


वहीं, इस मैच की बात करें तो फ्रांस के स्टार प्लेयर किलियन एम्बाप्पे (Kilian Mbappe) ने दो गोल किए. पोलैंड के लिए कप्तान रॉबर्ट लेवनडॉस्की (Robert Lewandowski) ने पेनल्टी गोल किया. फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में फ्रांस के स्टार प्लेयर किलियन एम्बाप्पे ने पांचवा गोल किया. इस तरह फीफा वर्ल्ड कप में किलियन एम्बाप्पे 9 गोल कर चुके हैं. पोलैंड के लिए कप्तान रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने आखिरी वक्त में गोल किया. दरअसल, रॉबर्ट लेवनडॉस्की पहली बार में गोल नहीं कर सके, लेकिन फ्रांस के खिलाड़ियों की वजह से रेफरी ने फिर से मौका दिया. इस बार रॉबर्ट लेवनडॉस्की गोल करने में कामयाब रहे.


ओलिवर जिरूड ने किया पहला गोल


फ्रांस के लिए मैच का पहला ओलिवर जिरूड (Oliver Girud) ने 44वें मिनट में किया. इसके बाद फ्रांस के लिए दूसरा गोल किलियन एम्बाप्पे (Kilian Mbappe) ने किया. उन्होंने यह गोल 74वें मिनट में किया. इस तरह डिफेंडिंग चैंपियन मैच में 2-0 से आगे हो गई. वहीं, क्वार्टर फाइनल मैच में फ्रांस के सामने इंग्लैंड या सेनेगल की टीम होगी. दरअसल, यह क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा.


पोलैंड की स्टार्टिंग इलवेन-


वोचेक सेज्नी (गोलकीपर), मैटी कैश, कैमिल ग्लिक, जैकब किवोर, बार्टोज बेरेजिन्स्की, ग्रेजगोर्ज क्रिचोविआक, जैकब कामिंस्की, सेबस्टियन सिजमेंस्की, पिओटर जिलिंस्की, प्रेजेमिस्लाव फ्रैंकोव्स्की,रॉबर्ट लेवनडॉस्की (कप्तान)


फ्रांस की स्टार्टिंग इलवेन-


ह्यूगो लोरिस (कप्तान), जूल्स कूंडे, राफेल वरान, दयोट उपमेकानो, थियो हर्नांडेज, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन रैबियोट, ओस्मान डेम्बेले, एंटोनी ग्रीजमैन, किलियन एम्बाप्पे, ओलिवियर जिरूड


ये भी पढ़ें-


FIFA WC 2022 Qatar: क्वाटरफाइनल में जगह बनाने के लिए आमने-सामने होंगी फ्रांस और पोलैंड, जानिए दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड


FIFA WC 2022: Brazil के लिए खुशखबरी, साउथ कोरिया के खिलाफ राउंड-16 मैच से पहले नेमार ट्रेनिंग पर लौटे