FIFA WC 2022 Qatar: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में अब ग्रुप स्टेज के बाद राउंड ऑफ-16 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. इन नॉकआउट मुकाबलों में टीमें क्वाटरफाइनल में जगह बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं. अभी तक नीदरलैंड्स और अर्जेंटीना क्वाटरफाइनल में पहुंचने वाली दो सबसे पहली टीमें बन गई हैं. आज फ्रांस (France) और पोलैंड (Poland) क्वाटरफाइनल में जगह बनाने के लिए आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयनुसार, रात 8:30 बजे अल-थुमामा स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं अब तक दोनों के बीच आकंड़े कैसे रहे हैं. 


फ्रांस और पोलैंड हेड टू हेड


दोनों के बीच अब तक कुल 16 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें फ्रांस ने 8 जीत के साथ बढ़त बनाए हुई है. वहीं, पौलेंड ने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है. कुल पांच मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. इस रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद तो यही लगाई जा रही है कि फ्रांस आज भी पोलैंड के खिलाफ होने वाले मैच को अपने नाम कर लेगी.


दोनों टीमों के अब तक एक दूसरे के खिलाफ कुल 43 गोल करने में कामयाब रही है. इसमें फांस ने 27 और पोलैंड ने 16 गोल दागे हैं. आज जीतने वाली टीम फीफा में आगे जाएगी और हारने वाली टीम अपने घर का रास्ता देखेगी. 


ग्रुप स्टेज में कैसा रहा दोनों का परफॉर्मेंस


ग्रुप-डी में रहने वाली फ्रांस ने अपने ग्रुप में नबंर वन पर रहते हुए ग्रुप स्टेज को खत्म किया था. फ्रांस ने ग्रुप स्टेज में खेले गए तीन मुकाबलों में से दो में जीत हासिल की थी और एक में टीम को हार झेलनी पड़ी थी. 


वहीं, पोलैंड ने ग्रुप-सी में रहते हैं ग्रुप स्टेज को नंबर दो पर खत्म किया था. पोलैंड ने ग्रुप स्टेज में कुल तीन मैचों में से एक में जीत दर्ज की थी, एक मैच गवाया और एक ड्रॉ पर खत्म किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


PAK vs ENG: अनोखे अंदाज़ में खेलते हुए दिखे जो रूट, खुद को बनाया बाएं हाथ का बल्लेबाज़, वीडियो वायरल