Al Nassr vs Al Riyadh: साउदी प्रो लीग में 15 मैचों के बाद अल नासेर के 34 प्वॉइंट्स है. यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं, अब अल नासेर के सामने अल रियाध की चुनौती होगी. इस मैच में अल नासेर के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर फैंस की निगाहें रहेंगी. इससे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो एफसी इस्तिक्लोल के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अल रियाध के खिलाफ मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो वापसी करेंगे. वहीं, अल रियाध के फैंस की उम्मीदें स्ट्राइकर आंद्रे ग्रे पर होंगी.


कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट?


बहरहाल, आज अल नासेर और अल रियाध की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला रियाद में किंग सऊद विश्वविद्यालय के अल अव्वल पार्क में खेला जाएगा. वहीं, अल नासेर और अल रियाध के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 11.30 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस अल नासेर और अल रियाध के बीच मुकाबला सोनी लिव एप पर देख पाएंगे. सोनी लिव एप पर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इसके अलावा भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे.


क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मौजूदगी के बावजूद हारी अल नासेर 


इससे पहले अल हिलाल के खिलाफ क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मौजूदगी के बावजूद अल नासेर को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में अल हिलाल ने अल नासेर को 3-0 से शिकस्त दी थी. अल हिलाल के खिलाफ अल नासेर की हार के बाद विनिंग टीम के फैंस ने ‘मेसी, मेसी’ के नारे लगाकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर ताने कसे. हालांकि, इस मैच से लियोनेल मेसी का कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन पिछले तकरीबन 2 दशक से क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बीच  फुटबॉल के मैदान पर कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है. इस कारण अल नासेर की हार के बाद विनिंग टीम के फैंस ने ‘मेसी, मेसी’ के नारे लगाकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर ताने कसे.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: 'अगर रोहित, विराट और बुमराह खेलते हैं तो...' टी20 वर्ल्ड कप में टीम चयन की चुनौती पर बोले पूर्व क्रिकेटर


Gautam Gambhir: गौतम गंभीर का ‘मैदानी जंग’ से रिश्ता है पुराना, श्रीसंत-कोहली के अलावा भी कई खिलाड़ियों से हो चुकी भिड़ंत