Gautam Gambhir's On Field Fight: ये कोई नई बात नहीं है जब गौतम गंभीर क्रिकेट के मैदान पर विरोधी टीम के खिलाड़ी उलझे हों. लीजेंड्स लीग 2023 में गंभीर और श्रीसंत के बीच ‘मैदानी जंग’ को देखने को मिली, जो चर्चाओं में बनी हुई है. इससे पहले 2023 के आईपीएल में कोहली और गंभीर के बीच मैदान पर बहस देखने को मिली थी, जब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर की भूमिका अदा कर रहे थे. तो आइए जानते हैं कब-कब मैदान पर गौतम का मामला ‘गंभीर’ हुआ है. 


जब गंभीर और अफरीदी के बीच हुई थी भिड़ंत 


भारत और पाकिस्तान की टीमों 2007 में कानपुर में वनडे मुकाबले के लिए आमने-सामने थीं, जब गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच बहस देखने को मिली. भारतीय बल्लेबाज़ और पाकिस्तान के ऑलराउंडर के बीच तब बहस हुई थी, जब रन दौड़ते वक़्त दोनों टकरा गए थे. शॉट खेलने के बाद गंभीर रन के लिए भागे और अफरीदी से टकरा गए, जिसके बाद दोनों में गर्मा-गर्मी वाली बहस देखने को मिली. यहां देखिए वीडियो...



एशिया कप में कामरान अकमल और गौतम गंभीर की भिड़ंत 


2010 के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला श्रीलंका के दम्बुल्ला में खेला गया था, जिसमें गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. दोनों के बीच बहस तब हुई थी, जब पाकिस्तान की ओर से गंभीर के विकेट के लिए अपील की गई थी. फिर अपांयर्स ने दोनों को अलग किया था. इस दौरान एमएस धोनी ने गंभीर को साइड किया था. यहां देखिए वीडियो...



2013 में विराट कोहली से हो गई थी भिड़ंत 


आईपीएल 2013 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर और आरसीबी के विराट कोहली के बीच बहस देखने को मिली थी. इस बहस की शुरुआत विराट कोहली के आउट होने के बाद हुई थी, जब गंभीर ने उनसे कुछ कहा था. इस लड़ाई को खिलाड़ियों और अंपायर्स ने दोनों को अलग कर शांत करवाया था. यहां देखिए वीडियो...



2023 में विराट कोहली से फिर हुई भिड़ंत 


इसी साल खेले गए आईपीएल 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक बार फिर मैदानी जंग देखने को मिली थी. टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले के बाद गंभीर और कोहली के बीच बहस देखने को मिली थी, जिसे दोनों टीम के खिलाड़ियों ने खत्म करवाया था. यहां देखिए वीडियो...



 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024 से पहले पृथ्वी शॉ ने किया अभ्यास तो हो गए ट्रोल, फैंस बोले- पार्टटाइम क्रिकेटर, फुलटाइम फूड...