Wesley Madhevere & Brandon Mavutua Ban: पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाड़ी वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ पर प्रतिबंधित ड्रग्स इस्तेमाल करने का आरोप लगा था. जिसके बाद टेस्ट में दोनों के प्रतिबंधित ड्रग्स इस्तेमाल करने की पुष्टि हुई. अब जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने बड़ा एक्शन लिया है. वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ को बैन कर दिया गया है. दोनों क्रिकेटर 4 महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. वहीं, वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ ने जांच कमिटी के सामने प्रतिबंधित ड्रग्स इस्तेमाल करने स्वीकार की. पिछले साल दिसंबर महीने में दोनों क्रिकेटरों का डोप टेस्ट हुआ था.


जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?


इसके अलावा वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ पर 50 फीसदी फाइनल लगा है. दोनों क्रिकेटरों को अपनी सैलरी से 50 फीसदी फाइन के तौर पर देने होंगे. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि जिम्बाब्वे क्रिकेट नशीली दवाओं और प्रतिबंधित ड्रग्स पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करता है. हमारी कमिटी ने पाया कि जिन ड्रग्स का इस्तेमाल वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ ने किया, वह प्रतिबंधित है. लिहाजा, यह गंभीर अपराध है, साथ ही दोनों क्रिकेटरों ने नियमों को तोड़ा. वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ के कारण हमारी बदनामी हुई है.






केविन कसुजा पर भी गिरेगी गाज!


वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ के अलावा केविन कसुजा पर प्रतिबंधित ड्रग्स इस्तेमाल करने का आरोप लगा. पिछले महीने डोप टेस्ट में केविन कसुजा फेल हो गए थे. जिसके बाद केविन कसुजा को फिलहाल क्रिकेट गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालांकि, केविन कसुजा पर अंतिम फैसला सुनवाई के बाद लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले Gujarat Titans को बड़ा झटका, राशिद खान नहीं होंगे टीम का हिस्सा!


Mary Kom: मैरी कॉम ने रिटायरमेंट की खबरों को किया खारिज, कहा- मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया