ICC Awards 2023 Winners: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज कई अवॉर्ड्स की घोषणा की, जिसमें विराट कोहली और पैट कमिंस सबसे ज़्यादा चर्चाओं में रहे. कोहली को 2023 के लिए 'आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का खिताब दिया गया. 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट में रहे थे.


इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को 2023 के लिए 'आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया. कमिंस ने 2023 में खूब जलवा बिखेरा. बतौर कप्तान के साथ-साथ गेंदबाज़ के रूप में भी कमिंस काफी सफल साबित हुए. कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2023 में दो आईसीसी ट्रॉफी जितवाईं (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 और वनडे वर्ल्ड कप 2023). इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में एशेज को रिटेन किया. कमिंस ने अपनी कप्तानी में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. जबकि, 2023 के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया छठी बार वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी. 


2023 में ऐसा रहा कमिंस का प्रदर्शन


कमिंस ने 2023 में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 24 मुकाबले खेले. जिनकी 32 पारियों में बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 30.05 की औसत से 59 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा 28 पारियों में बैटिंग करते हुए कमिंस ने 21.10 की औसत से 422 रन स्कोर किए, जिसमें उनका हाई स्कोर 44* रनों का रहा.


बाकी इन आईसीसी अवॉर्ड्स हुई घोषणा


आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023- विराट कोहली (भारत)
आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023- उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)
आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023- सूर्यकुमार यादव (भारत)
आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2023- रचिन रवींद्र (न्यूज़ीलैंड)
आईसीसी एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023- बास डी लीडे (नीदरलैंड्स)
आईसीसी स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड 2023- ज़िम्बाब्वे
आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर 2023- रिचर्ड इलिंगवर्थ.


इन महिला क्रिकेटर्स ने आईसीसी अवॉर्डस में मारी बाज़ी


आईसीसी वीमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023-  नेट साइवर-ब्रंट  (इंग्लैंड)
आईसीसी वीमेंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023- क्वीनटोर एबेल (केन्या)
आईसीसी वीमेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023- हीली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज़)
आईसीसी वीमेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023- फोबे लिचफील्ड (ऑस्ट्रेलिया)
आईसीसी वीमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023- चमारी अटापट्टू (श्रीलंका)


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले ही दिन कर दी बड़ी गलती, अब मैच गंवाने की भी आ सकती है नौबत!