Mary Kom On Retirement: इंडियन बॉक्सर मैरी कॉम ने रिटायरमेंट की खबरों को खारिज कर दिया है. दरअसल, इसे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि मैरी कॉम ने बॉक्सिंग को अलविदा कहने का फैसला किया है, लेकिन अब खुद मैरी कॉम ने रिटायरमेंट की खबरों पर सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि मेरी बातों को गलत तरीके से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.


'मेरी बातों को गलत तरीके से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया'


बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम ने कहा कि अब तक मैंने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है, मेरी बातों को गलत तरीके से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि मैं जब भी इसकी घोषणा करना चाहूंगी निजी तौर पर मीडिया के सामने आऊंगी, मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं जिनमें कहा गया है कि मैंने संन्यास की घोषणा कर दी है, लेकिन इन बातों में सच्चाई नहीं है.


मैरी कॉम ने मीडिया रिपोर्ट्स पर क्या कहा?


मैरी कॉम ने कहा कि मैंने 24 जनवरी को डिब्रूगढ़ में एक स्कूल कार्यक्रम में बच्चों को प्रेरित करने के लिए कहा कि अब भी मेरे अंदर खेलों के लिए भूख है, लेकिन ओलंपिक में उम्र सीमा के कारण हिस्सा नहीं ले सकती. हालांकि, मैं हिस्सा बनना चाहती हूं... साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रही हूं. फिलहाल, मैंने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है. जब भी रिटायरमेंट का ऐलान करूंगी तो निजी तौर पर मीडिया के सामने आऊंगी.






6 बार वर्ल्ड चैंपियन बनीं मैरी कॉम...


मैरी कॉम ने लंदन ओलिंपिक गेम्स 2012 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. साथ ही वह रिकॉर्ड 6 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं. ऐसा करने वाली मैरी कॉम इकलौती वीमेंस बॉक्सर हैं. इसके अलावा मैरी कॉम 5 बार एशियन चैंपियनशिप की विनर रहीं. वहीं, मैरी कॉम की बायोपिक 2014 में आई थी. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही थी.





ऐसा रहा है मैरी कॉम का बॉक्सिंग कॅरियर


मैरी कॉम ने बॉक्सिंग कॅरियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में स्क्रैंटन, पेनसिल्वेनिया में की थी. इसके बाद मैरी कॉम इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) की वुमन बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीती. ऐसा करने वाली वह पहली इंडियन बॉक्सर बनीं. फिर मैरी कॉम ने 2005, 2006, 2008 और 2010 में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीता. लंदन ओलिंपिक में मैरी कॉम 51KG कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल विनर रहीं. साथ ही मैरी कॉम ने 2018 में छठी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीता.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: क्या टीम इंडिया 3 स्पिनरों के साथ खेलेगी? अक्षर पटेल या कुलदीप यादव...; ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


IND vs ENG: 'ECB की गलतियों के कारण शोएब बशीर को नहीं मिला वीजा...; इंग्लैंड क्रिकेट पर भड़के वेंकटेश प्रसाद