Mahela Jayawardene and Zaheer Khan: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) और जहीर खान (Zaheer Khan) को उनके वर्तमान पदों से मुक्त कर नई जिम्मेदारी सौंपी है. दोनों ही पूर्व क्रिकेटरों को मुंबई इंडियंस ने अपनी तीनों टीमों (मुंबई इंडियंस, एमआई एमिरेट्स, एमआई केपटाउन) की कमान सौंप दी है. जयवर्धने को ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस बनाया गया है. वहीं, जहीर खान को ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट नियुक्त किया गया है. अब तक महेला जयवर्धने मुंबई इंडियंस के हेड कोच थे. वहीं जहीर खान क्रिकेट संचालन निदेशक पद पर कार्यरत थे.


मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास अब दो और विदेशी लीगों में भी टीमें हैं. मुंबई इंडियंस के पास यूएई में खेली जाने वाली टी20 फ्रेंचाइजी लीग में एमआई अमीरात और दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाली टी20 फ्रेंचाइजी लीग में एमआई केप टाउन टीम है. ऐसे में मुंबई इंडियंस ने इन तीनों टीमों के प्रबंधन के लिए एक केंद्रीय मैनजमेंट टीम को तैयार करने का फैसला किया है. इसी के चलते जहीर और जयवर्धने को सेंट्रल रोल दिए गए हैं.


महेला जयवर्धने: ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस
मुंबई इंडियंस ने बयान जारी कर बताया है कि ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस के तौर पर महेला जयवर्धने दुनिया भर में ग्रुप के क्रिकेट संचालन में सीनियर लीडरशिप प्रदान करेंगे. वह रणनीति बनाने से लेकर हाई परफॉर्मेंस इको-सिस्टम भी तैयार करने के काम करेंगे. इसके साथ ही जयवर्धने पर ग्रुप की हर टीम के कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के स्ट्रक्चर तैयार करने की भी जिम्मेदारी होगी. वह हर टीम के हेड कोच के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि टीमों का बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित हो सके.






जहीर खान: ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट
जहीर खान पर क्रिकेट डेवलपमेंट के ग्लोबल हेड के तौर पर खिलाड़ियों को खोजने से लेकर उन्हें निखारने तक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी. मुंबई इंडियंस के लिए हमेशा से रॉ टैलेंट बेहद सफल साबित हुआ है. ऐसे में जहीर इस विभाग में दुनियाभर में मुंबई इंडियंस की टीम को बेहतर नए खिलाड़ी देने का काम करेंगे.






यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड पर बोले पूर्व भारतीय कप्तान, 'मैं होता तो हर्षल की जगह शमी को चुनता'


Rohit Sharma के बारे में पूर्व पाक क्रिकेटर ने कही खास बात, बोले- 'अगर वह विराट की तरह फिट होते तो...'