Year Ender 2022: पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस साल के टॉप-5 टी20 इंटरनेशनल के बल्लेबाज़ों का खुलासा किया है. उन्होंने टॉप-5 बल्लेबाज़ों की अपनी एक लिस्ट जारी की है. इसमें उन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ से लेकर ज़िम्बाव्बे के बल्लेबाज़ को भी शामिल किया है. उनकी इस लिस्ट में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव मोहम्मद रिज़वान, सिकंदर रज़ा और डेवोन कॉनवे शामिल रहे. उन्होंने अपनी एक यूट्यूब वीडियो में अपनी इस लिस्ट को जारी किया है. आइए जानते हैं उन्होंने किस क्रम में बल्लेबाज़ों को चुना है और कौन उनकी लिस्ट में नंबर वन है. 


1 सूर्यकुमार यादव


आकाश चोपड़ा ने स्टार भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को अव्वल नंबर पर रखा है. टी20 इंटरनेशनल में यह सूर्या के लिए काफी शानदार गुज़रा है. उन्होंने 2022 में कुल 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.5 की औसत और 187 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए हैं. सूर्या इस साल टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं. 


2 मोहम्मद रिज़वान 


आकाश चोपड़ा ने इस लिस्ट में पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को दूसरे नंबर पर रखा है. रिज़वान ने इस साल टी20 इंटरनेशनल के कुल 25 मैचों में 45.2 की औसत और 123 के स्ट्राइक रेट से 996 रन बनाए हैं. 


3 विराट कोहली


आकाश चोपड़ा की इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने इस साल कुल 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 55.7 की औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से 781 रन बनाए हैं. इस साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में कोहली शानदार लय में दिखाई दिए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए थे. 


4 सिकंदर रज़ा


इस मामले में उन्होंने ज़िम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज़ सिकंदर रज़ा को चौथे नंबर की जगह दी. रज़ा ने इस साल टी20 इंटरनेशनल के कुल 24 मैचों में 35 की औसत और 151 के स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए हैं. 


5 डेवोन कॉनवे


अपनी लिस्ट में आकाश चोपड़ा ने कीवी बल्लेबाज़ डेवन कॉनवे को आखिरी नंबर पर रखा है. कॉनवे ने इस साल टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47.3 की औसत और 122 के स्ट्राइक रेट से 568 रन बनाए हैं.


ये भी पढ़ें...


गौतम गंभीर ने इस स्टार खिलाड़ी को टीम इंडिया में वापस लाने की लगाई गुहार, कहा- उसे कुछ मौके दो