Rishabh Pant Car Accident: भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. 30 दिसंबर को रुड़की के पास भयंकर कार हादसे में घायल हुए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की सेहत में अब सुधार हो रहा है. इसकी जानकारी डीडीसीए की टीम द्वारा पंत का हालचाल लेने के बाद दी गई है. उन्होंने बताया कि पंत की सेहत में सुधार हो रहा है. वहीं अगर बेस्ट ट्रीटमेंट की जरूरत हुई तो उन्हें शिफ्ट भी किया जा सकता है.


हम डॉक्टर्स के इलाज से संतुष्ट हैं- डीडीसीए
डीडीसीए की टीम शनिवार को भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का हालचाल लेने देहरादून मैक्स हॉस्पिटल पहुंची. यहां उनका हालचाल लेने के बाद डीडीसीए की टीम ने अपने बयान में कहा कि ‘ऋषभ की सेहत में सुधार है. हम डॉक्टर्स के इलाज से संतुष्ट हैं. यहां से पंत को शिफ्ट करने का फैसला बीसीसीआई करेगी. बीसीसीआई के डॉक्टर्स भी लगातार संपर्क में हैं. उनका इलाज यहां पर भी बेहतर चल रहा है. अगर बेस्ट ट्रीटमेंट की जरूरत हुई तो उन्हें शिफ्ट भी कर सकते हैं’.


डीडीसीए द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद भारतीय फैंस को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, हादसे के बाद से ही पूरे भारत से लोग फैंस के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. बता दें कि पंत का ब्रेन और स्पाइन का एमआरआई स्कैन कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल आई है. इस रिपोर्ट के आने के बाद से भी फैंस को बड़ी राहत मिली है.


टखने और घुटने का अबतक नहीं हुआ MRI
रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत की घुटने और टखने का एमआरआई स्कैन अभी तक नहीं हो पाया है. दरअसल, इसका कारण सूजन और दर्द है. पंत का सूजन और दर्द अभी तक कम नहीं हुआ है. इस कारण उनका एमआरआई स्कैन नहीं हो सका है. वहीं सूत्रों के अनुसार सूजन के कारण अब आज इस स्कैन का होना मुश्किल लग रहा है.


यह भी पढ़ें:


Year Ender 2022: भारत के लिए इस साल टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार और भुवी ने किया कमाल, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन