Surya and Bhuvi in 2022 T20I: साल 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है. इस साल के खत्म होने से पहले अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में किस बल्लेबाज का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा और किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट झटके इनके नाम सामने आ चुके हैं. भारत के लिए स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तो वहीं विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर कुमार सबसे आगे हैं.
सूर्यकुमार यादव के नाम रहा साल 2022टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 31 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1164 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव का औसत 46.56 जबकि स्ट्राइक रेट 187.43 की रही है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने इस साल 2 शतक के अलावा 9 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. सूर्या भारत के ओर से टी20 फॉर्मेट में एक साल के अंदर 1 हजार रन बनाने वाले पहले और दुनिया के दूसरे बैट्समैन बने.
गेंदबाजी में छाए भुवनेश्वर कुमारटीम इंडिया के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस साल टी20 इंटरनेशनल में कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने इस साल 32 मुकाबले खेले हैं इस दौरान उन्होंने 19.56 की औसत से 37 विकेट झटके हैं. भुवनेश्वर अपनी बॉलिंग में कम रन देने के लिए जाने जाते हैं 2022 की गेंदबाजी में भी ऐसा ही देखने को मिला. उन्होंने साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 6.98 की इकॉनमी से बॉलिंग की है. वहीं उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4 रन देकर 5 विकेट रहा.
टीम इंडिया का साल 2022 में प्रदर्शनवहीं इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पूरी टीम इंडिया के साल 2022 में प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम ने इस साल कुल 7 टेस्ट मैच खेले इस दौरान उसने 4 मुकाबलों में जीत हासिल की. अगर वनडे फॉर्मेट की बात करें तो भारत ने 24 में से 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं टी20 में 40 में से 28 मैच भारतीय टीम के नाम रहे.
यह भी पढ़ें:
IND vs SL: भारत या श्रीलंका टी20 में कौन है किस पर भारी, सीरीज से पहले जानिए हेड टू हेड आंकड़े