WPL Auction 2023 Full Team Details: महिला क्रिकेट के लिए 13 फरवरी की तारीख ऐतिहासिक रही. विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए सोमवार को ऑक्शन का आयोजन हुआ. इसमें कुल 5 टीमों ने 87 खिलाड़ियों को खरीदा और इसके लिए करीब 59.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए. ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ 30 विदेशी खिलाड़ियों को भी खरीदा गया. स्मृति मंधाना ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. 


स्मृति मंधाना समेत तीन खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये से ज्यादा के दाम में खरीदा गया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले गार्डनर को गुजरात जाएंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. नताली साइवर पर भी बड़ा दांव लगाया गया. वे 3.20 करोड़ रुपये में खरीदी गईं. महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में दीप्ति शर्मा का नाम भी शामिल हैं. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने खरीदा. दीप्ति को ऑक्शन में 2.60 करोड़ रुपये मिले. जेमिमा रोड्रिग्ज पर भी अच्छा दाम लगाया गया. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा. बेथ मूनी को गुजरात जाएंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. दिल्ली ने शेफाली वर्मा को 2 करोड़ रुपये में खरीदा. 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : 


स्मृति मंधाना - 3.4 करोड़ रुपये, सोफी डिवाइन - 50 लाख, एलिसे पेरी - 1.7 करोड़, रेणुका ठाकुर - 1.5 करोड़, रिचा घोष - 1.9 करोड़ रुपये, एरिन बर्न्स - 30 लाख, दिशा कसाट -  10 लाख, इंद्राणी रॉय- 10 लाख रुपये, श्रेयंका पाटिल- 10 लाख रुपये, कनिका आहूजा- 35 लाख रुपये, आशा शोभना- 10 लाख रुपये, हीथर नाइट- 40 लाख रुपये, डेन वैन नीकेर्क- 30 लाख रुपये, प्रीती बोस- 30 लाख रुपये, पूनम खेमना- 10 लाख रुपये, कोमल जंजाद- 25 लाख रुपये, मेगन शट्ट- 40 लाख रुपये, सहाना पवार- 10 लाख रुपये


गुजरात जायंट्स :


ऐश्ले गार्डनर - 3.2 करोड़ रुपये, बेथ मूनी - 2 करोड़ रुपये, सोफिया डंक्ले - 60 लाख रुपये, एनाबेल सदरलैंड - 70 लाख रुपये, हरलीन देओल - 40 लाख रुपये, डियांड्रा डॉटिन - 60 लाख रुपये, स्नेह राणा - 75 लाख रुपये, एस मेघना - 30 लाख रुपये, जॉर्जिया वेयरहम - 75 लाख रुपये, मानसी जोशी - 30 लाख रुपये, डी हेमलता - 30 लाख रुपये, मोनिका पटेल - 30 लाख रुपये, तनुजा कंवर - 50 लाख रुपये, सुषमा वर्मा - 60 लाख रुपये, हर्ले गाला - 10 लाख रुपये, अश्विनी कुमारी- 35 लाख रुपये, परुणिका सिसोदिया- 10 लाख रुपये, शबनीम शकील- 10 लाख रुपये


दिल्ली कैपिटल्स :


जेमिमा रोड्रिग्स- 2.2 करोड़ रुपये, मेग लैनिंग- 1.1 करोड़ रुपये, शेफाली वर्मा- 2 करोड़ रुपये, राधा यादव- 40 लाख रुपये, शिखा पांडे- 60 लाख रुपये, मारिजैन कैप- 1.5 करोड़ रुपये, तीता साधु- 25 लाख रुपये, एलिस कैप्सी- 75 लाख रुपये, तारा नॉरिस- 10 लाख रुपये, लौरा हैरिस- 45 लाख रुपये, जसिया अख्तर- 20 लाख रुपये, मीनू मन्नी- 30 लाख रुपये, तान्या भाटिया- 30 लाख रुपये, पूनम यादव- 30 लाख रुपये, जेस जोनासेन - 50 लाख रुपये, स्नेहा दीप्ति - 30 लाख रुपये, अरुंधति रेड्डी - 30 लाख रुपये, अपर्णा मंडल - 10 लाख रुपये


यह भी पढ़ें : WPL Auction 2023: इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, जानें ऑक्शन की टॉप-4 सबसे कीमती खिलाड़ी