Smriti Mandhana and Harmanpreet Kaur, WPL 2023: महिला आईपीएल के पहले संस्करण के ऑक्शन में स्मृति मंधाना बोली लगाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं. मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.4 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. मंधाना अब तक बिकने वाली सबसे मंहगी खिलाड़ी बनीं. वहीं, महिला भारतीय टीम की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.8 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. 


दोनों फ्रेंचाइज़ी के लिए क्यों खास रहीं मंधाना-हरमनप्रीत?


दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइज़ी के लिए खास रहीं. इस बात का जवाब दोनों ही फ्रेंचाइज़ी ने ट्वीट दिया. बेंगलुरु और मुंबई की ओर से बताया गया कि स्म़ृति मंधाना और हमरनप्रीत कौर क्यों खास रहीं. इस बात को लेकर पहले आरसीबी ने विराट कोहली और स्मृति मंधाना की एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “#18 #18 इसी के साथ फोटो जैसा हाथ मिलाने वाला इमोजी भी शेयर किया गया. विराट कोहली और स्मृति मंधाना दोनों ही खिलाड़ी 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं और अब दोनों एक ही आईपीएल फ्रेंचाइज़ी से खेलेंगे. 






इसके बाद मुंबई इंडियंस की ओर से ट्वीट कर एक पोस्ट शेयर किया गया. इस पोस्ट पर रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर का फोटो दिखाई दे रहा है. इस पर लिखा गया, “AYE, AYE CAPTAINS” वहीं इस ट्वीट में लिखा गया, “लीडर्स. लीजेंड्स. मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं.” मौजूदा वक़्त में रोहित शर्मा पुरुष भारतीय टीम और हरमनप्रीत कौर महिला भारतीय टीम की कप्तान हैं और अब दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल की एक ही फ्रेंचाइज़ी में मुंबई के लिए खेलेंगे. दोनों के बीच खिलाड़ियों और फ्रेंचाइज़ी के लिए यही समानता है.  






मंधाना-हरमनप्रीत टीम इंडिया के लिए खेलती हैं तीनों फॉर्मेट


भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलती हैं. अब तक उन्होंने कुल 3 टेस्ट, 124 वनडे और 147 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 


वहीं, स्मृति मंधाना भी टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलती हैं. अब तक उन्होंने कुल 4 टेस्ट, 77 वनडे और 112 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


WPL Auction: रेणुका सिंह के घर पर जमकर बटीं मिठाईयां, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल