Virat Kohli and Smriti Mandhana: वीमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन जारी है. इस नीलामी में स्मृति मंधाना 3.4 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल हुई हैं. वहीं वह इस ऑक्शन में सबसे महंगी बिकी प्लेयर भी हैं. स्मृति मंधाना के लिए आरसीबी के लिए खेलना बेहद खास होने वाला है. दरअसल, मेंस आईपीएल में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते आएं. ऐसे में आज हम आपको विराट, स्मृति और आरसीबी के बेहद खास कनेक्शन के बारे में बताएंगे.


विराट और मंधाना की जर्सी नंबर -18
विराट कोहली के बाद भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना वीमेंस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आएंगी. आरसीबी में शामिल होने के बाद से स्मृति और विराट के खास कनेक्शन को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. दरअसल, विराट कोहली टीम इंडिया से खेलते हुए 18 नंबर की जर्सी पहनती हैं. वहीं स्मृति मंधाना भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 18 नंबर की जर्सी पहनती हैं. ऐसे में 18 नंबर की जर्सी दोनों के बीच खास कनेक्शन बनाता है. हालांकि मेंस आईपीएल में आरसीबी अभी तक खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है. ऐसे में वीमेंस प्रीमियर लीग में स्मृति फ्रेंचाइजी का यह इंतजार खत्म करना चाहेंगी.


स्मृति पर लगी सबसे बड़ी बोली
ऑक्शन में सबसे पहला नाम स्मृति मंधाना का आया, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 करोड़ 40 लाख रुपये की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. आपको बता दें कि इस ऑक्शन के लिए सभी टीम के पास अधिकतम 12 करोड़ रुपये का पर्स उपलब्ध है. स्मृति मंधाना का नाम आते ही सबसे पहले मुंबई ने अपना हाथ ऊपर उठाया और फिर बैंगलोर ने भी उनके लिए बोली लगाई. कुछ ही सेकंड्स में स्मृति के लिए बोली 2.5 करोड़ के पार पहुंच गई. पर अंत में आरसीबी ने बाजी मारी और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.


यह भी पढ़ें:


Women's IPL Auction 2023 Live: मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, "अब हम भी कमाल करेंगे"