Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी. भारतीय खिलाड़ियों का तो यहां बोलबाला रहना ही था क्योंकि कम से कम 45 खिलाड़ी तो भारत से चुने जाने तय थे. वैसे, इस ऑक्शन में कुल 57 भारतीय महिला खिलाड़ी खरीदी गईं. भारतीय खिलाड़ियों के बाद यहां ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स का बोलबाला रहा.


महिला प्रीमियर लीग के इस ऑक्शन में कम से कम 75 और ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ी खरीदी जा सकती थी. ऐसा इसलिए क्योंकि हर फ्रेंचाइजी के पास 15 से 18 खिलाड़ियों की स्क्वाड रखने का ही विकल्प था. यहां ज्यादा से ज्यादा 30 विदेशी खिलाड़ी खरीदी जा सकती थी. हर फ्रेंचाइजी के पास अधिकतम 6 विदेशी खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करने का ऑप्शन था. सभी पांचों फ्रेंचाइजियों ने यह कोटा पूरा किया. यानी ऑक्शन में 30 विदेशी प्लेयर्स खरीद ली गईं.


किस देश के कितने खिलाड़ियों की चमकी किस्मत?
यहां ऑस्ट्रेलिया से सबसे ज्यादा 14 खिलाड़ी खरीदी गईं. ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड का नंबर आया, जहां से कुल 7 खिलाड़ियों पर WPL फ्रेंचाइजियों ने इंटरेस्ट दिखाया. इन दोनों देशों के बाद दक्षिण अफ्रीका से 4, न्यूजीलैंड से 2, वेस्टइंडीज से 2 और यूएसए से 1 खिलाड़ी पर बोली लगाई गई.


किस देश की खिलाड़ियों ने बटोरे कितने पैसे?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की खिलाड़ियों पर पैसा भी जमकर बरसा. ऑस्ट्रेलिया की 14 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने 14.25 करोड़ खर्च किए. वहीं, इंग्लैंड की 7 खिलाड़ियों पर 7.35 करोड़ रुपए का दांव लगाया गया. इनकी तुलना में भारतीय खिलाड़ियों को औसतन कम पैसा मिला. भारत की 57 खिलाड़ियों पर कुल 32.2 करोड़ ही खर्च किए गए. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका की 4 खिलाड़ी 3.1 करोड़, न्यूजीलैंड की 2 खिलाड़ी 1.5 करोड़, वेस्टइंडीज की 2 खिलाड़ी 1 करोड़ और यूएस की एक खिलाड़ी पर 10 लाख रुपए खर्च हुए.


ऑस्ट्रेलिया की इन 5 खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात
1. एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर): 3.20 करोड़ रुपए (गुजरात जायंट्स)
2. बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज): 2 करोड़ रुपए (गुजरात जायंट्स)
3. एलिसी पैरी (ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर): 1.70 करोड़ रुपए (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
4. ताहिला मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर): 1.40 करोड़ रुपए (यूपी वारियर्ज़) 
5. मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज): 1.10 करोड़ रुपए (दिल्ली कैपिटल्स)


यह भी पढ़ें...


ILT20 Prize Money: चैंपियन से लेकर ग्रीन और वाइट बेल्ट तक, जानें किसे मिली कितनी प्राइज मनी