ILT20 Awards List: यूएई की फ्रेंचाइजी टी20 लीग (ILT20) का पहला सीजन रविवार (12 फरवरी) को खत्म हो गया. बीती रात इस लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया, जहां गल्फ जायंट्स ने डेज़र्ट वायपर्स को 7 विकेट से हरा दिया. चैंपियन गल्फ जायंट्स को यहां 7 लाख डॉलर (5.78 करोड़ रुपए) प्राइज मनी मिली. रनर-अप रही डेज़र्ट वापर्स को भी 3 लाख डॉलर (2.48 करोड़ रुपए) की प्राइज मनी दी गई. इस टूर्नामेंट के पहले सीजन के टॉप खिलाड़ियों को भी अलग-अलग कैटगरी में अवॉर्ड्स के साथ भारी-भरकम प्राइज मनी के साथ सम्मानित किaया गया.


1. ग्रीन बेल्ट विजेता: ILT20 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को यह अवॉर्ड दिया गया. एलेक्स हेल्स 469 रन बनाकर ग्रीन बेल्ट विजेता रहे. उन्हें 15 हजार डॉलर (12.40 लाख रुपए) प्राइज मनी मिली.


2. वाइट बेल्ट विजेता: सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों को यह बेल्ट दिया गया. क्रिस जॉर्डन इस मामले में 20 विकेट के साथ टॉप पर रहे. इन्हें भी 15 हजार डॉलर (12.40 लाख रुपए) प्राइज मनी दी गई.


3. रेड बेल्ट विजेता: टूर्नामेंट के सबसे वैल्यूबल खिलाड़ी को यह सम्मान दिया गया. यह बेल्ट भी क्रिस जॉर्डन को मिला. इसके लिए भी इस इंग्लिश गेंदबाज को 15 हजार डॉलर (12.40 लाख रुपए) प्राइज मनी मिली.


4. ब्लू बेल्ट विजेता: टूर्नामेंट के सबसे वैल्यूबल लोकल खिलाड़ी यानी यूएई के प्लेयर को यह बेल्ट दिया गया. इस सम्मान के लिए मुहम्मद वसीम चुने गए. इन्हें भी 15 हजार डॉलर (12.40 लाख रुपए) प्राइज मनी प्रदान की गई.


5. स्मार्ट बॉलर: यह अवॉर्ड इंग्लिश फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर टॉम कर्रन को मिला. इन्हें भी 15 हजार डॉलर (12.40 लाख रुपए) प्राइज मनी मिली.


6. सबसे लंबा छक्का: यहां न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने बाजी मारी. उन्होंने 106 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. मुनरो को भी 15 हजार डॉलर (12.40 लाख रुपए) प्राइज मनी दी गई.


7. सबसे ज्यादा चौके: एलेक्स हेल्स ने इस टूर्नामेंट में 43 चौकों के साथ यह अवॉर्ड अपने नाम किया. प्राइज मनी 15 हजार डॉलर (12.40 लाख रुपए) ही रही.


8. बज़मेकर: यह सम्मान भी एलेक्स हेल्स को ही गया. इसके लिए भी इस इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज को 15 हजार डॉलर (12.40 लाख रुपए) प्राइज मनी मिली.


9. ब्लैक बेल्ट: चैंपियन बनी गल्फ जायंट्स की ऑनर कंपनी अडाणी स्पोर्ट्सलाइन को यह बेल्ट प्रदान किया गया.


10. अन्य प्राइज मनी: इन बड़े अवॉर्ड्स के साथ ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हर टीम और हर मैच में प्लेयर ऑफ दी मैच से लेकर बिगेस्ट हिट और स्मार्ट डिलिवरी जैसे सभी अवॉर्ड के साथ भी लगातार प्राइज मनी दी जाती रही थी. इस तरह इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 1.3 मिलियन डॉलर (10.75 करोड़ रुपए) प्राइज मनी बांटी गई.


यह भी पढ़ें...


BPL 2023: मैच के दौरान सिगरेट पीते दिखे टीम के हेड कोच, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही तस्वीर