Prithvi Shaw, Valentine Day: वैलेंटाइन डे यानी आज 14 फरवरी के खास मौके पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने अपने इस्टाग्राम से एक स्टोरी शेयर करते हुए अभिनेत्री और मॉडल निधि तापड़िया (Nidhhi Tapadia) को अपनी वाइफ बता दिया. शॉ की इस स्टोरी ने सभी को हैरान कर दिया. शॉ ने कुछ देर बाद ही अपनी स्टोर को डिलीट कर दिया. इसके बाद भी उनकी और निधि तापड़िया की तस्वीर सोशल मीडिय पर वायरल हो गई. 


शॉ ने किया खुल्लम खुल्ला प्यार का इज़हार


पृथ्वी शॉ और निधि तापड़िया के रिश्ते को लेकर इससे पहले भी कई खबरें आई हैं, लेकिन तब इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन अब, खुद पृथ्वी शॉ ने इस रिश्ते पर मोहर लगा दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से अपनी और निधि तापड़िया की एक तस्वीर शेयर की, जिस पर उन्होंने लिखा, “हैप्पी वैलेंटाइन्स माय वाइफ” इस के साथ उन्होंने एक हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की और निधि तापड़िया को टैग भी किया. इस तस्वीर में दोनों ही एक खास पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे थे. 


इससे पहले भी कई मौकों पर दोनों को एक साथ देखा गया है. पहले भी दोनों की एक साथ कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. दोनों के अफेयर की खबरें लंबे वक़्त से चलती आ रही हैं. लेकिन इस बार पृथ्वी ने सारी खबरों पर खुद मोहर लगा दी. 


CID में काम कर चुकी हैं निधि तापड़िया


बता दें कि निधि तापड़िया पेशे से एक एक्टर और मॉडल हैं. वो महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली हैं. निधी मशहूर टीवी शो CID में नज़र आ चुकी हैं. उन्होंने 2016 में अपने करियर का आगाज़ किया था. 
 
लंबे वक़्त से टीम इंडिया से बाहर हैं पृथ्वी शॉ


गौरलतब है कि पृथ्वी शॉ को लंबे वक़्त टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है. हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ के लिए शॉ को इंडिया की स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: इस मामले में वर्ल्ड के टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाज़ों में शुमार हैं रोहित शर्मा, देखें गज़ब के हैं आंकड़े