WPL Auction 2023: पाकिस्तान महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान और कॉमेंटेटर उरूज मुमताज़ ने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि वुमेन्स प्रीमियर लीग के शुरुआती सीजन में पाकिस्तानी प्लेयर्स हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. वुमेंस प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल के लिए 13 फरवरी, सोमवार को मुंबई में ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस ऑक्शन में कुल 87 प्लेयर्स को 5 अलग-अलग फ्रेंचाइजियों ने पिक किया. इनमें से 30 क्रिकेटर्स विदेशी हैं. इस ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 59.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए. 


महिला आईपीएल में न खेलना दुर्भाग्य की बात


वुमेन्स प्रीमियर लीग के पहले ऑक्शन के बाद पाकिस्तान की पूर्व क्रिकेटर उरूज मुमताज़ ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को यह मौका नहीं मिला. हर अवसर निष्पक्ष होना चाहिए. यह सभी अवसर सामूहिक रूप से महिलाओं के खेल स्तर को ऊपर उठाने और विश्व स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए हैं. सबसे खास बात है कि वह क्रिकेट खेलने वाले देशों में महिलाओं की क्वालिटी ढूंढ रहे हैं. 


बता दें कि पाकिस्तान में पुरुष क्रिकेटर्स के लिए पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन किया जाता है. पाकिस्तान ने महिला पीएसएल का भी प्लान बनाया था, लेकिन फिर दिसंबर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा का पदभार नज़म सेठी को सौंप दिया गया, जिसके बाद से महिला पीएसएल का प्लान भी अधूरा रह गया.


पाकिस्तानी कप्तान को है महिला आईपीएल में खेलने की इच्छा


अब पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर्स को लगता है कि महिला आईपीएल में उन्हें मौका न मिलना उनके लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है. इसके बारे में बात करते हुए पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की मौजूदा कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने भी डब्ल्यूपीएल ऑक्शन के बारे में बात करते हुए कहा, "हमें लीग्स में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिलते, जो बड़े दुर्भाग्य की बात है." वहीं महिला आईपीएल में खेलने की इच्छा को लेकर बिस्माह माहरूफ ने कहा कि हां बिल्कुल, हम खेलने की बहुच इच्छा है और हम चाहते हैं कि हमें लीग्स में खेलने का मौका मिले. लेकिन हां, यह एक ऐसी चीज है, जो हमारे कंट्रोल में नहीं है.


यह भी पढ़ें:


Women's IPL Auction 2023 Live: मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, "अब हम भी कमाल करेंगे"