WPL Renuka Singh Viral Video: वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह पर बड़ा दांव खेला है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रेणुका सिंह को 1.5 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. रेणुका सिंह टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलती हैं. इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन किया है. इस खिलाड़ी के इंटरनेशनल टी20 मैचों पर नजर डालें तो 28 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है.


रेणुका सिंह ने क्या कहा?


वहीं, वीमेंस प्रीमियर लीग में बड़ी राशि मिलने के बाद रेणुका सिंह का बयान आया है. उन्होंने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुझे खरीदा, इस बात से काफी खुश हूं. मैं इस टीम के साथ जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में मेरे साथ स्मृति मंधाना होंगी, स्मृति मंधाना के साथ खेलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर रेणुका सिंह के घर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रेणुका सिंह के घर पर परिवार के लोग भारी-भरकम राशि मिलने के बाद जश्न मना रहे हैं.






सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


रेणुका सिंह के घर पर परिवार के लोग खूब मिठाईयां बांट रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को 1.5 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. बहरहाल, वह वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी में दिखेंगी.


ये भी पढ़ें-


WPL Auction: बेंगलुरु ने भारतीय गेंदबाज़ रेणुका सिंह पर लगाई बड़ी बोली, 1.5 करोड़ में बनाया टीम का हिस्सा


WPL Auction 2023 Live: गुजरात जायंट्स के लिए खेलेंगी रन-मशीन बेथ मूनी, ऑस्ट्रेलिया की इस दिग्गज बल्लेबाज को मिली है 2 करोड़ की कीमत