WPL Auction, Unsold Players: विमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन जारी है. अबतक की बोली में स्मृति मंधाना पर सबसे बड़ी बोली लगी है. उनपर रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने 3.4 करोड़ रुपये की बोली लगाई और अपने टीम में शामिल किया. वहीं कई बड़े खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनपर किसी भी फ्रेंचाइजी ने कोई बोली नहीं लगाई. इसमें तानिया भाटिया, चमारी अट्टापट्टू और वर्ल्ड लेग बेस्ट लेग स्पिनर अलाना किंग जैसे प्लेयर्स का नाम शामिल है. ऐसे में आज हम आपको अबतक अनसोल्ड रही खिलाड़ियों के लिस्ट के बारे में बताएंगे.  


अलाना किंग और अट्टापट्टू रहे अनसोल्ड
ऑस्ट्रेलिया की स्टार स्पिनर और दुनिया की वर्तमान समय में बेस्ट महिला स्पिनर मानी जाने वाले अलाना किंग पर विमेंस प्रीमियर में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बली नहीं लगाई. कयास लगाए जा रहे थे कि किंग पर सभी फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती है पर ऐसा नहीं हुआ और उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला.


अलाना के अलावा श्रीलंका की अनुभवी विस्फोटक बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू को भी कोई खरीदार नहीं मिला. चमारी को दुनिया के बेस्ट टी20 महिला बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. सभी को यह उम्मीद भी थी कि वह विमेंस प्रीमियर लीग में आसानी से सोल्ड हो जाएंगी हालांकि ऐसा नहीं हुआ और उनपर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.     


इन प्लेयर्स पर नहीं लगाई किसी ने बोली


हेले मैथ्यूज – वेस्टइंडीज


सूजी बेट्स – न्यूजीलैंड


तज़मिन ब्रिट्स – साउथ अफ्रीका


लौरा वोल्वावार्ड्ट – दक्षिण अफ्रीका


टैमी ब्यूमोंट – इंग्लैंड


हीदर नाइट – इंग्लैंड


फ्रॉन जोनास – न्यूजीलैंड


एफी फ्लेचर – वेस्ट इंडीज


अलाना किंग – ऑस्ट्रेलिया


इनोका रानावेरा- श्रीलंका


पूनम यादव – भारत


नोनकुलेलको मलाबा – दक्षिण अफ्रीका


साराह ग्लेन – इंग्लैंड


शकेरा सेलमान – वेस्ट इंडीज


अयाबोंगा खाका – दक्षिण अफ्रीका


लिह ताहुहू – न्यूजीलैंड


जहांनारा आलम – बांग्लादेश


मेगन शूट – ऑस्ट्रेलिया


फेरया डेविस – इंग्लैंड


शमिला कोनेल – वेस्ट इंडीज


एमी जोन्स – इंग्लैंड


बेरनाडिने बेजुडेनहॉट – न्यूजीलैंड


सुषमा वर्मा – भारत


अनुष्का संजीवनी- श्रीलंका


तानिया भाटिया – भारत


चमारी अट्टापट्टू – श्रीलंका


डैनियल वायट – इंग्लैंड


सुन लुस – दक्षिण अफ्रीका


जेस जोनेसन - ऑस्ट्रेलिया


यह भी पढ़ें:


Womens IPL Auction Live: स्मृति मंधाना और गार्डनर पर जमकर बरसा पैसा, जानिए अबतक कौन से खिलाड़ी रहे सोल्ड