Women's T20 World Cup 2023 Final: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होगा. साउथ अफ्रीका की महिला टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड सातवीं बार फाइनल का टिकट कटाया है. इस खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका की नजर पहली बार विश्व चैंपियन बनने पर होगी. वहीं कंगारू टीम छठी बार खिताब जीतने उतरेगी. आइए आपको इस मैच से पहले दोनों टीमें की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं. 


विश्व कप में अजेय है ऑस्ट्रेलिया


आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक अजेय है. इस दौरान कंगारू टीम ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए सभी टीमों को हराया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने विश्व कप अभियान में न्यूजीलैंड को 97 रन, बांग्लादेश को 8 विकेट से, श्रीलंका को 10 विकेट से जबकि साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर सेमीफफाइनल में जगह बनाई. जबकि पहले सेमीफाइनल में उसने भारत को 5 रन से हराकर फाइनल में एंट्री की. 


औसत रहा साउथ अफ्रीका की प्रदर्शन


महिला वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन औसत रहा. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने चार ग्रुप मैचों में 2 जीते और 2 हारे. बेहतर नेट रन रेट के आधार वह सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रही. साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को हराया जबिक ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं 24 फरवरी को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को हराकर विश्व कप फाइनल में दस्तक दी.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिस पैरी, ताहलिया मैक्ग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन.


साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI: लौरा वॉल्वार्ट, ताजमिन ब्रिट्स, मैरिजाने काप, च्लोए ट्रायॉन, नाडिने डि क्लर्क, सुने लूस (कप्तान), एनेके बॉश, सिनालो जाफ्टा, शबनीम इस्माइल, आयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: रवींद्र जडेजा को बनाना चाहिए टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का उप कप्तान, हरभजन सिंह ने बताया कारण