Harabhajan Singh On Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. फिलहाल, टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है. वहीं, इंदौर टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, हरभजन सिंह ने कहा कि रवीन्द्र जडेजा को भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि रवीन्द्र जडेजा बैट और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें इस शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिलना चाहिए. रवीन्द्र जडेजा भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं.


'रवीन्द्र जडेजा को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया जाना चाहिए'


पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि इंदौर टेस्ट में केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो फिर भारतीय टीम का उप-कप्तान कौन होगा? ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद विदेशों में कई टेस्ट मैच खेलेंगे, मेरा मानना है कि रवीन्द्र जडेजा को टीम का उप-कप्तान बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि रवीन्द्र जडेजा जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उन्हें टेस्ट टीम का उप-कप्तान बना देना चाहिए. अगर रवीन्द्र जडेजा को उप-कप्तान बनाया जाता है तो वह और ज्यादा जिम्मेदारी के साथ खेलेंगे. उनके खेल में निखार आएगा.


'बेन स्टोक्स अच्छे ऑलराउंडर हैं, लेकिन...'


हरभजन सिंह ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में रवीन्द्र जडेजा से कोई बेहतर ऑलराउंडर है. बेन स्टोक्स अच्छे ऑलराउंडर हैं, वह बड़े मैचों के प्लेयर हैं, लेकिन मेरा मानना है कि रवीन्द्र जडेजा इस लीग में सबसे बेहतर हैं. रवीन्द्र जडेजा को देखकर ऐसा लगता है कि मानो वह हर मैच में रन बनाएंगे. उन्होंने कहा कि रवीन्द्र जडेजा भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान बनने के लिए अच्छे विकल्प हैं. उन्हें टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया जाना चाहिए. टेस्ट फॉर्मेट के अलावा वह वनडे मैचों में भी अच्छे उप-कप्तान हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Women's T20 WC 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में आसान नहीं होगी साउथ अफ्रीका की राह, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?


ENG VS NZ: हैरी ब्रूक की धुआंधार पारी देख भौचक्के रह गए जो रूट, तारीफ में कही दिल जीत लेने वाली बात