Novak Djokovic in Wimbledon Final: नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने विंबलडन (Wimbledon) के सेमीफाइनल में ब्रिटेन के कैमरून नॉरी को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इस जीत के साथ ही जोकोविच ने रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (Grand Slam Final) खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जोकोविच अब 32वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में होंगे. रोजर फेडरर 31 बार और राफेल नडाल 30 बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल चुके हैं.


विंबलडन में पहली वरियता प्राप्त जोकोविच को पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में 9वीं वरीयता प्राप्त नॉरी से जबरदस्त टक्कर मिली. जोकोविच अपना पहला सेट नॉरी से 2-6 से गंवा बैठे थे. हालांकि अगले तीन सेटों में जोकोविच ने वापसी की और नॉरी को 6-3, 6-2 और 6-4 से हराकर विंबलडन के फाइनल में एंट्री ले ली. 






जोकोविच अब तक 6 बार विंबलडन टाइटल अपने नाम कर चुके हैं. वह पिछले तीन बार से यहां लगातार चैंपियन बनते आ रहे हैं. जोकोविच के नाम ओवरऑल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने की दौड़ में फेडरर के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इस मामले में राफेल नडाल टॉप पर हैं. नडाल अब तक 22 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं.


फाइनल में जोकोविच के सामने होंगे किर्गियोस
विंबलडन (Wimbledon) के फाइनल में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का सामना ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी किर्गियोस से होगा. किर्गियोस को सेमीफाइनल में वॉक ओवर मिल गया था. राफेल नडाल ने इंजरी के चलते विंबलडन सेमीफाइनल से अपना नाम वापस ले लिया था. ऐसे में किर्गियोस को बिना सेमीफाइनल मैच खेले ही फाइनल में जगह मिल गई थी.


यह भी पढ़ें..


IND vs ENG 1st T20: मैच गंवाने के बाद इंग्लिश कप्तान बटलर ने की भुवनेश्वर की तारीफ, बोले- 'वह हर जगह स्विंग करा सकते हैं'


IND vs ENG: एक ही सीरीज में हुआ था दिनेश कार्तिक और एलेक्स व्हार्फ का डेब्यू, अब अंपायर बन कर सामने आए इंग्लिश क्रिकेटर