Ravindra Jadeja Instagram: टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ रिश्ते कुछ ठीक नहीं लग रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से CSK से जुड़े IPL 2021 और 2022 के सभी पोस्ट को हटा दिया है. जडेजा के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं. फैंस यह तक कह रहे हैं कि अगले सीजन में जडेजा किसी और टीम की जर्सी में IPL खेलते नजर आएंगे.


IPL 2022 में रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था. हालांकि उनकी कप्तानी में CSK का प्रदर्शन बहुत खराब रहा. टीम को 8 में से 6 मुकाबले गंवाने पड़े. जडेजा खुद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. उनकी गेंदों पर विकेट निकलना तो दूर बल्कि रन तक नहीं रूक पाए. वह बल्लेबाजी में भी लय में नजर नहीं आए. 8 मैचों के बाद ही उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद वह धोनी की कप्तानी में 2 मैच खेले और फिर इंजरी के चलते बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए.


जडेजा जब इंजरी के चलते बीच IPL से बाहर हुए थे, तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि उनके और CSK फ्रेंचाइजी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अब जडेजा के इस कदम ने यह संकेत दे दिए हैं कि वाकई उनके और CSK के सम्बंधों में खटास आ चुकी है.


















इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए एजबेस्टन टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ा था. इस शतक के बाद जब उनसे IPL 2022 से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था तो भी उनका जवाब CSK के साथ मतभेदों की ओर इशारा करने वाला नजर आया था. उन्होंने कहा था, 'जो हुआ सो हुआ. IPL मेरे दिमाग में नहीं था. जब भी आप भारत के लिए खेल रहे हों तो आपका पूरा ध्यान भारतीय टीम पर होना चाहिए. मेरे साथ भी ऐसा ही था. भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन करने से बेहतर संतुष्टि और कहीं नहीं है.'


यह भी पढ़ें..


IND vs ENG: एक ही सीरीज में हुआ था दिनेश कार्तिक और एलेक्स व्हार्फ का डेब्यू, अब अंपायर बन कर सामने आए इंग्लिश क्रिकेटर


IND vs ENG 1st T20: मैच गंवाने के बाद इंग्लिश कप्तान बटलर ने की भुवनेश्वर की तारीफ, बोले- 'वह हर जगह स्विंग करा सकते हैं'