MS Dhoni On Instagram vs X: पिछले दिनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का सफर समाप्त हो गया. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई. बहरहाल, सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कैप्टन कूल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को बेस्ट बता रहे हैं. साथ ही वह कह रहे हैं कि एक्स (ट्विटर) के बजाय इंस्टाग्राम पसंद है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार कयासों का दौर जारी है.


.... तो क्या एक्स (ट्विटर) से माही नाराज हैं?


सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि एलन मस्क के एक्स (ट्विटर) से महेन्द्र सिंह धोनी नाराज हैं. हालांकि, माही को एक्स से क्या दिक्कतें हैं और इंस्टाग्राम पसंद हैं? इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा. लेकिन सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी बात रख रहे हैं.










तकरीबन 9 महीने पहले माही ने इंस्टाग्राम पर किया था आखिरी पोस्ट...


हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि महेंन्द्र सिंह धोनी इंस्टाग्राम पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं. माही ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट तकरीबन 9 महीने पहले किया था. लेकिन इसके बावजूद वह एक्स से बेस्ट इंस्टाग्राम को मानते हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपने लॉजिक दे रहे हैं. बताते चलें कि पूर्व भारतीय कप्तान के इंस्टाग्राम पर 48 मिलियन फॉलोअर्स हैं. साथ ही अब तक उन्होंने 109 पोस्ट शेयर किए हैं. वहीं, एक्स (ट्विटर) पर माही को 8.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.


ये भी पढ़ें-


टीम इंडिया के हेड कोच सेलेक्शन प्रोसेस में MS Dhoni का रोल अहम! अब स्टीफन फ्लेमिंग को मनाएंगे माही