Jake Fraser-McGurk & Matt Short: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर होना है. बहरहाल, इस टूर्नामेंट से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल में धमाल मचाने वाले जैक फ्रेजर मैकगर्ग के अलावा मैथ्यू शॉर्ट को रिजर्व प्लेयर के तौर पर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. पिछले दिनों आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्ग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. वहीं, अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया है.


आईपीएल में जैक फ्रेजर मैकगर्ग ने खेली थी ताबड़तोड़ पारी...


आईपीएल 2024 के 9 मैचों में जैक फ्रेजर मैकगर्ग ने 330 रन बनाए, लेकिन अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, उससे क्रिकेट फैंस काफी प्रभावित हुए. इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्ग ने 234.04 की स्ट्राइट रेट से रन बटोरे. इसके अलावा जैक फ्रेजर मैकगर्ग के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी 2 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें जैक फ्रेजर मैकगर्ग ने 221.74 की स्ट्राइक रेट और 25.5 की एवरेज से 51 रन बनाए हैं. हालांकि, अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में दिख सकते हैं.


जैक फ्रेजर मैकगर्ग के अलावा मैथ्यू शॉर्ट होंगे रिजर्व प्लेयर


वहीं, जैक फ्रेजर मैकगर्ग के अलावा मैथ्यू शॉर्ट को ऑस्ट्रेलिया ने रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किया है. मैथ्यू शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेल चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. मैथ्यू शॉर्ट के टी20 करियर पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया के 9 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 175.96 की स्ट्राइक रेट और 22.88 की एवरेज से 183 रन बनाए हैं. जबकि आईपीएल के 6 मैचों में मैथ्यू शॉर्ट ने 127.17 की स्ट्राइक रेट और 19.5 की एवरेज से 117 रन दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें-


'CSK को एक ट्रॉफी बैंगलुरू को दे देनी चाहिए....', अंबाती रायुडू के तंज से भड़का RCB का पूर्व स्टार