Gautam Gambhir On His Struggle: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. दरअसल, एक बार गौतम गंभीर चर्चाओं में है. गौतम गंभीर टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रवि अश्विन के यू-ट्यूब चैनल पर बात अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान अपने करियर के संघर्षों के बारे में खुलकर बातें की. इस वीडियो में गौतम गंभीर बता रहे हैं कि कैसे उनके साथ जूनियर लेवल टूर्नामेंट में भेदभाव होता था. वह कहते हैं कि जब मैं बड़ा हो रहा था, शायद 12 या 13 साल का था तब पहली बार अंडर-14 टूर्नामेंट के लिए कोशिश की तो मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ.


'मेरा चयन नहीं हुआ क्योंकि मैंने चयनकर्ता के पैर नहीं छुए थे...'


गौतम गंभीर आगे कहते हैं कि मेरा चयन अंडर-14 टूर्नामेंट के लिए नहीं हुआ, क्योंकि मैंने चयनकर्ता के पैर नहीं छुए थे, तब से मैंने खुद से वादा किया कि कभी किसी के पैर नहीं छूऊंगा और मैं किसी को अपने पैर छूने नहीं देता. उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें नाकामी मिली तो उनके फैमिली बैकग्राउंड का भी जिक्र किया गया, लोग ताने देते थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर कहते हैं कि मुझे याद है, अपने करियर में जब भी मैं असफल हुआ, चाहे वह अंडर-16, अंडर-19, रणजी ट्रॉफी हो या यहां तक कि मेरे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत... लोग कहते थे कि आप एक संपन्न परिवार से आते हैं, आपको क्रिकेट खेलने की जरूरत नहीं है.


अब मेंटर की भूमिका में चमके गौतम गंभीर...


बताते चलें कि इस वक्त गौतम गंभीर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं. इस सीजन गौतम गंभीर की मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 मैचों में 20 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर फिनिश किया. वहीं, आज पहले क्वॉलीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार आईपीएल खिताब जीता है. दोनों बार कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर थे.


ये भी पढ़ें-


'CSK को एक ट्रॉफी बैंगलुरू को दे देनी चाहिए....', अंबाती रायुडू के तंज से भड़का RCB का पूर्व स्टार